विश्वविद्यालय प्रशासन हुआ शख्त छवि खराब करने वाले कर्मियों के खिलाफ जांचो परान्त होगी कार्रवाई- कुलसचिव


जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय प्रशासन विश्वविद्यालय विरोधी गतिविधियों में लिप्त कर्मचारियों के प्रति सख्त हो गया है। विश्वविद्यालय के खिलाफ साजिश के तहत गलत और तथ्य से परे खबरों को प्रकाशित कराकर जिन लोगों ने विश्वविद्यालय की छवि को खराब करने की कोशिश की है उनके खिलाफ कुलपति के आदेश पर तीन सदस्यीय जांच समिति गठित कर दी गई है। इस संबंध में विश्वविद्यालय के कुलसचिव ने दो फरवरी को एक आदेश जारी कर ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। इस संबंध में प्रोफेसर अजय प्रताप सिंह, डॉक्टर मनोज मिश्र और सहायक कुल सचिव दीपक सिंह को जांच अधिकारी बनाया गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ऐसे कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। कुलसचिव महेंद्र कुमार ने कहा कि इस तरह का कृत्य अनुच्छेद 19 का उल्लंघन है और यह मानहानि की परिधि में आता है। विश्वविद्यालय के किसी भी खबर को प्रकाशित कराने के लिए मीडिया सेल स्थापित है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय की छवि खराब करने वाले कर्मचारी कि विश्वविद्यालय के प्रति निष्ठा भी संदिग्ध है ऐसे लोगों को जांच में चिन्हित होने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Comments

Popular posts from this blog

घूसखोर लेखपाल दस हजार रुपए का घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, एन्टी करप्शन टीम की कार्रवाई

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार