"सच खबरें" की खबर पर लगी मुहर, सपा ने फार्म 7 के जरिए पप्पू मौर्य को माना सपा प्रत्याशी
जौनपुर। आखिर कार "सच खबरें" की खबर सपा की मुहर लग ही गयी आज सपा के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा तेज बहादुर मौर्य उर्फ पप्पू मौर्य को लेकर फार्म 7 ने स्पष्ट कर दिया कि तेज बहादुर मौर्य ही जौनपुर सदर विधान सभा से समाज वादी पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी होगे।
यहां बता दे कि फार्म 7 के जरिए राजनैतिक दल अपने अधिकृत प्रत्याशी के अपराधिक इतिहास को जारी करता है। सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने जौनपुर के तेज बहादुर मौर्य का अपराधिक इतिहास जारी किया है। जिसको दिखा कर पार्टी प्रत्याशी के रूप में नामांकन भी कर सकते है। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव ने इस बात की पुष्टि भी किया है।
Comments
Post a Comment