सायंकाल 6 बजे के बाद भी इनका होगा मतदान, प्रकाश की हो व्यवस्था- राम प्रकाश एडीएम


जौनपुर। उप जिला निर्वाचन अधिकारी रामप्रकाश ने जिला पंचायत राज अधिकारी एवं समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया है कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के निमित्त जनपद के समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान 7 मार्च 2022 को प्रातः 7.00 बजे से सांय 6.00 बजे तक होना है। सांय 6.00 बजे के बाद भी परिसर में उपस्थित मतदाताओं को मतदान की सुविधा प्रदान की जायेगी जिसके लिए समस्त मतदेय स्थलों पर प्रकाश व्यवस्था होना नितान्त आवश्यक है।
 उन्होंने निर्देशित किया है कि अपने-अपने विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत समस्त मतदेय स्थलों पर मतदान 07 मार्च 2022 को पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, विद्युत विभाग के आपूर्तित विद्युत के अतिरिक्त वैकल्पिक व्यवस्था यथा जनरेटर, सोलर, इन्वर्टर इत्यादि की व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें ताकि मतदान में किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न न हो सके।

Comments

Popular posts from this blog

पृथ्वीराज चौहान के वंशजों ने वापस ली याचिका ,हाईकोर्ट ने नए सिरे से जनहित याचिका दाखिल करने की दी अनुमति,जानें क्या है विवाद

ब्लाक प्रमुखों के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर संशोधित कानून पर हाईकोर्ट की मुहर, जानें क्या दिया आदेश

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई