क्विज प्रतियोगिता में उत्साहित होकर मतदाताओं ने किया सहभागिता 2807 विद्यालयों पर हुई प्रतियोगिता


जौनपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में चल रहे मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज वोट करेगा जौनपुर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन जनपद के सभी 2807 परिषदीय विद्यालयों पर आयोजित हुआ। जिसमें उस क्षेत्र के मतदाताओं ने बड़े उत्साह के साथ सहभागिता किया। परीक्षा को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने में के लिए नगर व 21 ब्लाकों में खण्ड शिक्षा अधिकारी अपने अपने ब्लाकों में निगरानी करते रहे।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी/सहायक स्वीप प्रभारी डा गोरखनाथ पटेल ने धर्मापुर ब्लाक के प्रा वि सैरेया, पू0 मा विद्यालय गजना आदि विद्यालयो में जा परीक्षा का निरीक्षण किया तथा उपस्थित लोगों को मतदाता की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 गोरखनाथ पटेल ने बताया कि इस परीक्षा का उद्देश्य मतदाताओं को जागरूक करते हुए 7 मार्च को मतदान करने हेतु प्रेरित करना है। उन्होंने बताया आज विधालय स्तर से सफल सबसे अधिक अंक प्राप्त करने वाले दो-दो प्रतिभागी का नाम बीआरसी पर मंगाया गया है, इनकी ब्लाक स्तर पर 15 फरवरी को समय 11 बजें से परीक्षा होगी। प्रत्येक ब्लॉक से सफल तीन प्रतिभागियों की सूची जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय को उपलब्ध करायेगे। 18 फरवरी को डायट परिसर में जिला स्तरीय  परीक्षा होगी। जिसमें सफल प्रथम  को 15  हजार, द्वितीय 10 हजार व तृतीय स्थान पर रहने वाले को 5 हजार रूपए का नगद पुरस्कार प्रदान किया जायेगा।
प्रतियोगिता को सकुशल संपन्न कराने में सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी, डीसी प्रशिक्षण सुरेश पाण्डेय, जिला स्वीप कोआर्डिनेटर सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा, एसआरजी डा अखिलेश सिंह, कमलेश यादव, एआरपी राजू सिंह सहित सभी शिक्षकों, शिक्षामित्रों व अनुदेशक का योगदान रहा।

Comments

Popular posts from this blog

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार

अटल जी के जीवन में 'हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा"की थी स्पष्ट क्षलक -डा अखिलेश्वर शुक्ला ।

पृथ्वीराज चौहान के वंशजों ने वापस ली याचिका ,हाईकोर्ट ने नए सिरे से जनहित याचिका दाखिल करने की दी अनुमति,जानें क्या है विवाद