27 फरवरी से 07 मार्च तक जौनपुर की जनता को उपलब्ध रहेंगे सांसद श्याम सिंह यादव
जौनपुर। जनपद के सांसद श्याम सिंह यादव 27 फरवरी को जौनपुर अपने संसदीय क्षेत्र की जनता के बीच आ रहें है। सांसद श्री यादव 07 मार्च तक जनपद मुख्यालय पर रह कर सुबह 11 बजे तक अपने कैम्प कार्यालय पर जनता से मिलने के पश्चात संसदीय क्षेत्र के भ्रमण पर रहेंगे। इस आशय की जानकरी देते हुए सांसद के पीएस ने बताया कि जनपद प्रवास के समय सांसद जी क्षेत्र की समस्याओ को लेकर शासन प्रशासन से भी बैठक आदि कर सकते है।
Kya election aa gaya hai kya
ReplyDelete