डी. फार्म प्रथम वर्ष की स्थगित परीक्षाएं 14 फरवरी से,जानें कार्यक्रम
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की डी फार्म प्रथम वर्ष की स्थगित परीक्षाएं 14 फरवरी 2022 से होंगी। ये जानकारी देते हुए परीक्षा नियंत्रक वीएन सिंह ने बताया की कोविड 19 के मद्देनजर नए आदेशों के सापेक्ष में सभी शैक्षिक विभागों को खोल दिया गया है। डी फार्म की जो परीक्षाएं पूर्व में स्थगित कर दी गयी थी उसे कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस. मौर्य के आदेश पर 14 फरवरी से कराया जाना है। केंद्राध्यक्ष डॉ रसिकेश ने बताया की परीक्षाएं 14 फरवरी से आरंभ होकर 25 फरवरी तक चलेगी, कोविड-19 के प्रोटोकॉल के तहत सभी विद्यार्थी सेनेटाइजर, मास्क और पीने का पानी भी साथ लेकर आएं। सभी छात्र अपने एडमिट कार्ड सहा. केंद्राध्यक्ष विनय वर्मा से सम्पर्क करके विभाग से प्राप्त कर लें।
Comments
Post a Comment