विकास कार्यो की समीक्षा के दौरान कार्यदायी संस्थाओं को मिला यह निर्देश, कोविड टीकाकरण पर बिशेष जोर



जौनपुर। जनपद के विकास कार्यो सहित कोविड संक्रमण से बचाव के तैयारियों की समीक्षा आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के मुख्य विकास अधिकारी ने जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देशानुसार किया। समीक्षा बैठक में सबसे पहले कोराना संक्रमण को लेकर चर्चा किया गया और तैयारियों के बाबत सीएचसीयों पर ऑक्सीजन प्लांट की उपलब्धता एवं उनके क्रियाशीलता के संबंध में जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर लक्ष्मी सिंह से प्राप्त की गयी और कहा गया कि कोविड -19 की तीसरी लहर को देखते हुए सभी प्रकार की तैयारी पूर्ण कर ली जाए। सी.एच.सी. में आवश्यक दवाओं की उपलब्धता बनी रहे। 

उन्होंने कहा कि 15 से 18 वर्ष के बच्चो को शत-प्रतिशत टीकाकरण कराए जाने हेतु कार्य योजना बनाकर कार्य करें और लक्ष्य प्राप्त करें।

मुख्य विकास अधिकारी ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत चल रही योजनाओं के संदर्भ में विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि दिए गए समय में ही कार्य पूर्ण कराया जाए। गो-आश्रय स्थलों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी निराश्रित पशुओं का आकलन कर लें, जो भी गो-आश्रय स्थल बन रहे हैं उनकी नियमित मॉनिटरिंग करे और गोवंशो के टीकाकरण के लक्ष्य को अवश्य प्राप्त करें। 

सिंचाई विभाग की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि नहरों में पानी टेल तक पहुंचाया जाए, जिससे अधिक से अधिक किसानों को लाभ पहुंचाया जा सके। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि विद्युत विभाग का बकाया भुगतान शीघ्र करा लिया जाए। कृषि से संबंधित जो भी कार्य होने हैं उन्हें चिन्हित कर ले और समय से पूर्ण करे। फसल बीमा में जितने भी दावे आए हैं उनका निस्तारण समय से कर दिया जाए।

सामुदायिक शौचालय की प्रगति की समीक्षा करते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी  को निर्देशित किया कि जितने भी कार्य चल रहे हैं उनकी नियमित समीक्षा की जाए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) एवं (शहरी) की गुणवत्ता की जांच करते हुए जरूरतमंद लाभार्थियों को उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए। 

सीडीओ ने अधूरे निर्माण कार्यों की प्रगति, 102 नेशनल एंबुलेंस सेवा की स्थिति, ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत कराए जाने वाले कार्य की प्रगति, हैंडपंपों का रिबोर सहित अन्य विभागों के कार्यों विस्तार से समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देश दिया कि शासन की मंशा के अनुसार समयान्तर्गत एवं गुणवत्तापूर्ण कार्य कराया जाना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर सभी विभागों के अधिकारीगण और कार्यदाई संस्था के सदस्य उपस्थित रहे।


Comments

Popular posts from this blog

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार

त्योहार पर कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने एवं हर स्थित से निपटने के लिए बलवा ड्रील का हुआ अभ्यास,जाने क्या है बलवा ड्रील

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई