राज्यपाल को ज्ञापन अखिलेश जायसवाल हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराने की मांग
जौनपुर। सिकरारा थाना क्षेत्र के खपरहां बाजार निवासी किराना व्यवसायी अखिलेश जायसवाल का अपहरण कर मौत के घाट उतारने के मामले को लेकर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों ने बुधवार को राज्यपाल को संबोधित तीन सूत्री मांग पत्र सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। इसमें उन्होंने मांगों को पूरा करने की मांग की है। ऐसा नहीं होने पर जौनपुर बंद करने की चेतावनी दी है।
नगर अध्यक्ष अनवारूल हक गुड्डू ने कहा कि इस प्रकरण की जांच सीबीआई से कराने,सिकरारा थाने पर कार्यरत थानेदार सहित सभी पुलिसकर्मियों को निलंबित करने, पीडि़त परिवार को एक करोड़ रुपये की सरकारी मदद देने, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की जा रही है, लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि हमारी मांगें नहीं मानी गई तो व्यापार मंडल जौनपुर बंद कराने को बाध्य होगा, जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।
Comments
Post a Comment