पत्नी और प्रेमिका के पति की हत्या की साजिश का किया खुलासा पांच बदमाश गिरफ्तार गये जेल
जौनपुर। थाना सिकरारा पुलिस ने एक बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बनाने वाले पांच शातिर बदमाशो को अवैध असलहा एवं कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के पश्चात पुलिस ने जो खुलासा किया है वह आश्चर्यजनक ही नहीं बल्कि दिल दहलाने वाला और मधुर विश्वास के रिस्ते के लिए कलंक कृत्य था।
पुलिस ने जारी बयान में बताया है कि गिरफ्तार अभियुक्त राम सुरत उर्फ डाक्टर ने पूछताछ में बताया कि वह एक महिला से प्रेम करता था उक्त प्रेम सम्बन्ध में मेरी पत्नी और प्रेमिका के पति बाधा बन रहे थे। प्रेम सम्बन्ध निर्बाध रूप से जारी रहे, इसके लिए स्वंय की पत्नी तथा प्रेमिका के पति को रास्ते से हटाना जरूरी था। इन लोगो को रास्ते से हटाने के उद्देश्य से वह अपने मकान मालिक अभिषेक सिंह उर्फ ओ0पी0 सिंह व उसके साथी गण आशुतोष कुमार ,रवि गौतम को अपने उद्देश्य से अवगत कराते हुए एक पिस्टल व 5 कारतूस खरीदा । अभिषेक सिंह आदि पिस्टल, कट्टा, कारतूस के क्रय विक्रय का काम करते है। वह तथा उनका मकान मालिक अभिषेक सिंह एवं इनके साथीगण आशुतोष कुमार , रवि गौतम , धीरज सिंह सभी लोग मेरे प्रेम सम्बन्धो में बाधा बन रहे
मेरे पत्नी और प्रेमिका के पति दोनो को रास्ते से हटाने के उद्देश्य से किस प्रकार से घटना को अंजाम दिया जाए कि किसी को पता न चल सके। इसकी योजना बनाने में लगे थे। इसकी भनक पुलिस को लग गयी और पुलिस ने सभी शातिर अभियुक्तगण को असलहे व कारतूस के साथ पकड़ लिया। घटना घटित होने से पूर्व में ही पुलिस की सक्रियता की वजह से विफल हो गयी। गिरफ्तार बदमाशो के पास से 04 तमंचा कारतूस और एक पिस्टल 32 बोर एवं कारतूस आदि बरामद किया गया। उक्त सभी अभियुक्तों को नियमानुसार पुलिस हिरासत में लेते हुए सभी के विरूद्ध मुअसं 26, 27, 28, 29, 30 / 22 से
धारा 3/25 के तहत मुकदमा दर्ज कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।
Comments
Post a Comment