अब महामना ट्रेन में सामान्य टिकट पर यात्रा जानें कैसे होगी, कहां से मिलेगा टिकट
जौनपुर । समय के साथ ट्रेनों में लगाई गई बंदिशों को लेकर छूट भी दी जा रही है। बेगमपुरा के बाद अब वाराणसी, जौनपुर व सुल्तानपुर के रास्ते नई दिल्ली को जाने वाली सुपरफास्ट महामना एक्सप्रेस में भी यात्री सामान्य टिकट लेकर यात्रा कर सकेंगे। इससे बड़ी संख्या में दैनिक यात्रियों को सहूलियत होगी। साधारण टिकट पर वाराणसी-लखनऊ शटल सेवा से पहले ही इसकी शुरुआत की जा चुकी है।
बेगमपुरा एक्सप्रेस व वाराणसी-लखनऊ शटल ट्रेन में जौनपुर से लखनऊ के लिए 105 रुपये टिकट निर्धारित है, जबकि महामना एक्सप्रेस में इससे अधिक 115 किराया देना होगा। पूर्व में कोरोना संक्रमण की वजह से तकरीबन सभी ट्रेनों में सामान्य टिकट बंद कर दिया गया था, जिससे यात्रियों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। ट्रेनों में चढ़ने की अनुमति महज रिजर्वेशन वाले यात्रियों को ही थी। हालांकि अब रियायत मिलने के बाद दैनिक यात्रियों की समस्याएं काफी हद तक कम होंगी। जौनपुर सिटी रेलवे स्टेशन के अधीक्षक एके उपाध्याय ने बताया कि मुख्यालय से मिले निर्देश के बाद संबंधित ट्रेनों में सामान्य टिकट दिया जा रहा है, जिसे काउंटर से प्राप्त किया जा सकता है।
Comments
Post a Comment