कोविड टीकाकरण को लेकर जिलाधिकारी ने दिया यह शख्त आदेश
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कोविड-19 टीकाकरण की समीक्षा बैठक संपन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने डीपीआरओ, डीएसओ, डीसीपीएम को निर्देश दिया कि 18 वर्ष के ऊपर के व्यक्तियों का प्रथम डोज का टीकाकरण शत-प्रतिशत कराने का निर्देश दिया। तथा सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि 20 जनवरी तक द्वितीय डोज का टीकाकरण 75 प्रतिशत करे। उन्होंने डीआईओएस को निर्देशित किया कि स्कूलों में लगने वाले टीकाकरण को शत-प्रतिशत कराकर प्रमाण-पत्र प्राप्त करे, जिन स्कूलों/कालेजों में शतप्रतिशत टीकाकरण नही होगा उन स्कूलों के विरुद्ध कार्यवाही की जाय। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए 15 से 18 वर्ष के युवाओं का टीकारण अभियान चलाकर कराये। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 लक्ष्मी सिंह ने बताया कि जनपद में 17 जनवरी 2022 को 15 वर्ष के ऊपर के कुल 60912 व्यक्तियों को टीकाकरण किया गया। जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि पहला और दूसरा डोज शीघ्र लगवाते हुए शत-प्रतिशत टीकाकरण की उपलब्धि हासिल करे।इस अवसर पर समस्त जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment