आखिर आयोग का कानूनी डन्डा सपाईयों क्यों चलाया गया,जान रह जायेगे दंग
समाजवादी पार्टी कार्यालय पर आज हुई बीजेपी के बागी नेताओं की ज्वाइनिंग में कोविड गाइडलाइन और चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन हुआ है। अब इस पर जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक प्रकाश के निर्देश पर हो रही है। जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर पुलिस समाजवादी पार्टी कार्यालय पहुंची। जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक प्रकाश ने कहा है कि आचार संहिता उल्लंघन और कोविड-19 की गाइडलाइन के मामले में आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। बता दें आज स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ बीजेपी और अपना दल की बागी विधायकों ने समाजवादी पार्टी का दामन थामा है। इस दौरान कार्यालय के अंदर भारी भीड़ कार्यकर्ताओं की उमड़ी। जिसके बाद डीएम ने इस मामले का संज्ञान लिया और अब कार्रवाई की बात कही है।
दरसल देश में कोरोना की तीसरी लहर और चुनाव आचार संहिता लगने के बाद चुनाव आयोग के निर्देश पर सभी प्रकार के कार्यक्रमों पर रोक लगी हुई है। साथी कोविड-19 गाइडलाइन के तहत भी एक जगह पर भीड़ इकट्ठा नहीं हो सकती लेकिन आज समाजवादी पार्टी कार्यालय पर हजारों लोगों की भीड़ एक साथ एकत्रित हुई। इस भीड़ को सपा प्रमुख अखिलेश यादव, स्वामी प्रसाद मौर्य, धर्म सिंह सैनी ने संबोधित किया और बीजेपी सरकार पर जमकर हमले बोले थे। आपको बता दें जब से चुनाव की घोषणा हुई है समाजवादी पार्टी पर आए दिन हजारों सैकड़ों की संख्या में नेता और और उनके समर्थकों की भीड़ लगी रहती है। सब टिकट पक्का कराने के लिए कार्यालय के आसपास जमे रहते हैं, इसके साथ ही दूसरे दलों से आने वाले नेताओं की भी लंबी कतार वहां लगी रहती है। अब इस पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने संज्ञान लिया है और उन लोगों के ऊपर आवश्यक कार्यवाही भी हो सकती है।
Comments
Post a Comment