कोविड टीकाकरण की समीक्षा कर नोडल अधिकारी ने दिया यह आदेश
जौनपुर। विशेष सचिव, पशुधन विभाग उत्तर प्रदेश शासन देवेंद्र कुमार पांडेय द्वारा निरीक्षण भवन, लोक निर्माण विभाग में कोविड-19 के संबंध में बैठक की गई। टीकाकरण के संबंध में अधिकारियों के साथ विस्तार से समीक्षा की और निर्देश दिया कि बुजुर्गों को बूस्टर डोज अधिक से अधिक लगवाया जाए तथा कोविड-19 के सेकंड डोज में भी तेजी लाई जाए। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों के संबंध में जानकारी प्राप्त की, जिस पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ लक्ष्मी सिंह द्वारा बताया गया कि कोई भी मरीज अस्पताल में भर्ती नहीं है।
मेडिकल किट की उपलब्धता के संबंध में समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि चुनाव दौरान कोरोना संक्रमण न हो इसके लिए पहले से तैयारी कर ली जाए। उन्होंने निर्देश दिया कि चुनाव में लगने वाले कार्मिकों को शत-प्रतिशत कोविड का टीका लग जाए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामप्रकाश, जिला विकास अधिकारी बी.बी. सिंह, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी राम दरस यादव सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment