ट्रक के चालक और खलासी अज्ञात वाहन ने रौदा,दोनो की हुई मौत


जनपद मिर्जापुर जिले के पड़री थाना क्षेत्र में बीती रात ट्रक खड़ा कर पंक्चर पहिया को खोल रहे खलासी और चालक को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। दर्दनाक हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई वहीं खलासी ने अस्पताल में दम तोड़ा। दो लोगों की मौत से उनके परिजनों में कोहराम मचा है।
पड़री थाना क्षेत्र मोहनपुर के पास रविवार की देर रात ट्रक का चक्का पंक्चर होने पर चालक उसे पहाड़ी थाना क्षेत्र के मोहनपुर के पास सर्विस लेन पर खड़ा कर दिया। इसके बाद चालक और खलासी पहिए को खोलने लगे। इस दौरान किसी अज्ञात वाहन ने दोनों को धक्का मार दिया। जिसमें ट्रक चालक रणजीत (26) पुत्र गुल्लू मिस्त्री निवासी दाढ़ी राम वनतरवा थाना मड़िहान की मौके पर मौत हो गई।
स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल खलासी विकास (25) पुत्र हीरालाल प्रजापति निवासी दाढ़ी राम बनतरवा थाना मड़िहान को उपचार के लिए मंडलीय अस्पताल पहुंचाया। जहां उपचार के दौरान सोमवार तड़के उसकी मौत हो गई। सड़क हादसे में दो लोगों की मौत से दोनों के परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Comments

Popular posts from this blog

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार

अटल जी के जीवन में 'हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा"की थी स्पष्ट क्षलक -डा अखिलेश्वर शुक्ला ।

त्योहार पर कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने एवं हर स्थित से निपटने के लिए बलवा ड्रील का हुआ अभ्यास,जाने क्या है बलवा ड्रील