डीएम ने कोविड टीकाकरण का किया निरीक्षण और दिया यह निर्देश


जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के द्वारा हरिओम शिक्षण संस्थान इंटर कॉलेज किरतापुर में चल रहे 15 से 18 वर्ष के बच्चों के कोविड टीकाकरण कार्य का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान निर्देश दिया गया कि जो बच्चे अवशेष है, उनको भी बुलाकर कोविड-19 का टीका लगवाया जाए। उन्होंने सभी छात्रों से अपील की कि अपने सहपाठियों को भी बताएं कि टीका लगाने से कोई नुकसान नहीं हुआ है। जिलाधिकारी द्वारा बच्चो को बताया गया वे स्वयं टीके के दोनों डोज लगवा चुके हैं। प्रधानाचार्य रामभुवन यादव से कहा कि आवश्यकता पड़ने पर स्कूल की गाड़ी भेजकर बच्चों को ले आये और कोविड-19 का टीका शत-प्रतिशत बच्चों को लग जाए। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर हिमांशु नागपाल, डॉ जितेंद्र वर्मा, डॉ एस के दिवाकर, एएनएम प्रतिभा राय, जीएनएम दिव्या राय, विभा मौर्या सहित अन्य उपस्थित रहे।



Comments

Popular posts from this blog

सरस्वती विद्या मंदिर में प्रतिभा अलंकरण एवं वार्षिक परीक्षाफल पर वितरण समारोह

राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव की पहल से जौनपुर को मिली सौगात, 1.61 अरब की लागत से सड़कों का होगा चौड़िकरण

जौनपुर: जिला अस्पताल में 56 सुरक्षा कर्मियों की सेवा समाप्त,