आइए जानते है क्रिकेट खेल के जरिए कैसे किया गया मतदाताओ को जागरूक

जौनपुर। स्वीप कार्यक्रम की कड़ी में विकास खण्ड शाहगंज में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों के बीच मतदाता जागरूकता मैत्रीपूर्ण क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किया गया है। ब्लाक के 148 विधालयो के अन्तर्गत 16 न्याय पंचायत में दो-दो न्याय पंचायत को मिलाकर 8 टीम बनाई गई है। आज सर सैय्यद अहमद इन्टर कालेज सबरहद के मैदान पर टूर्नामेंट का शुभारंभ खण्ड शिक्षा अधिकारी शाहगंज राजीव कुमार यादव ने फीता काट कर, गेंद को बल्ले से खेलकर व उपस्थित लोगों को मतदाता की शपथ दिलाकर उदघाटन किया।

उदघाटन मैच मेहरावा, खलीलपुर का भादी, जमदहा न्याय पंचायत के बीच खेला गया। जिसमें मेहरावा, खलीलपुर ने मैच जीत लिया। मेहरावां, खलीलपुर ने 8 विकेट पर 92 रन बनाए, जवाब में भादी, जमदहा की टीम 61 रन ही बनाकर आल आउट हो गई। मैन आफ द मैच प्रकाश कुमार रहे जिन्होंने 26 रन बनाकर दो विकेट लिए। 


दूसरा मैच पाराकमाल, बड़ागांव का मानीकला, बरंगी न्याय पंचायत के बीच खेला गया। पाराकमाल, बड़ागांव की टीम ने 9 विकेट पर 61 रन बनाए, जवाब में मानीकला, बरंगी की टीम ने 4 विकेट पर 63 रन बनाकर मैच आसानी से जीत लिया। मैन आफ द मैच दिनेश प्रजापति रहें, जिन्होंने 15 रन बनाए व 3 विकेट लिए। मैच 10-10 ओवर के खेला गया। 

इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार यादव ने  कहा कि बेहतर स्वास्थ के खेल का जीवन में बहुत महत्व है। लेकिन इस मतदाता जागरूकता क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्देश्य मतदाताओं को 7 मार्च को मतदान करने के लिए जागरुक व प्रेरित करना है। जिससे *अधिक से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें, जौनपुर का मतदान प्रतिशत बढ़े, और एक मजबूत लोकतंत्र वाली बेहतर सरकार का गठन हो*।  आगे उन्होंने उपस्थित लोगों को शत् प्रतिशत मतदान करने हेतु तथा दूसरों को भी मतदान करने हेतु प्रेरित करने के लिए संकल्प दिलाया। 


कमेन्ट्री लोकेश मौर्य व संजीत जायसवाल ने किया। स्कोर्र सुजीत सोनकर रहें। अम्पायर संदीप सिंह, लल्लन प्रसाद, प्रकाश यादव ने किया। इस अवसर पर जिला स्वीप कोआर्डिनेटर सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा, वीरेन्द्र कुमार, रजनीश सिंह, अहमद मिन्टो, सहित शिक्षक, शिक्षामित्र आदि उपस्थित रहे।


Comments

Popular posts from this blog

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार

अटल जी के जीवन में 'हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा"की थी स्पष्ट क्षलक -डा अखिलेश्वर शुक्ला ।

पृथ्वीराज चौहान के वंशजों ने वापस ली याचिका ,हाईकोर्ट ने नए सिरे से जनहित याचिका दाखिल करने की दी अनुमति,जानें क्या है विवाद