जौनपुर में पंजीकृत श्रमिको को राज्य मंत्री गिरीश चन्द यादव ने वितरित किया श्रमिक कार्ड


जौनपुर। मुख्यमंत्री  उत्तर प्रदेश सरकार योगी आदित्यनाथ द्वारा असंगठित क्षेत्र के पंजीकृत कामगारों एवं निर्माण श्रमिकों को भरण-पोषण भत्ता वितरण का कार्यक्रम शुभारंभ/ लोकार्पण का सीधा प्रसारण किया गया। जनपद स्थित कलेक्ट्रेट प्रेक्षागृह में राज्यमंत्री आवास एवं शहरी नियोजन गिरीश चंद्र यादव की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया एवं लाइव प्रसारण देखा गया। 

इस दौरान माननीय राज्यमंत्री के द्वारा 05 श्रमिकों को श्रमिक कार्ड वितरित किया गया। मा० राज्यमंत्री ने कहा कि सरकार गरीब असहाय की सहायता के लिए कटिबद्ध है, उन्हें विभिन्न क्षेत्रों में सहायता प्रदान कर रही है। श्रमिकों को 02 माह का रुपये 1000 उनके खाते में ऑनलाइन प्रेषित कर दिया गया। उन्होंने कहा कि सरकार गरीबों के साथ है। आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से अपील किया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएं, जिससे अधिक से अधिक लोगों को लाभ दिलाया जा सके। 

इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी बी.बी. सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी, सहायक श्रम आयुक्त आर के पाठक, श्रम प्रवर्तन अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।


Comments

Popular posts from this blog

सरस्वती विद्या मंदिर में प्रतिभा अलंकरण एवं वार्षिक परीक्षाफल पर वितरण समारोह

राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव की पहल से जौनपुर को मिली सौगात, 1.61 अरब की लागत से सड़कों का होगा चौड़िकरण

जौनपुर: जिला अस्पताल में 56 सुरक्षा कर्मियों की सेवा समाप्त,