पवन बने समाजवादी लोहिया वाहिनी के प्रदेश सचिव, मिली बधाई


जौनपुर। समाजवादी पार्टी के प्रदेश स्तर पर घटनाक्रम को देखते हुए अपने मजबूत युवा नेताओं को तवज्जो देने के क्रम में जनपद जौनपुर के समाजवादी पार्टी के नेता पवन यादव लोहिया को समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी का प्रदेश सचिव बनाया गया है, तात्कालिक बुलावे पर लखनऊ पहुँच कर पद ग्रहण करने से समाजवादी पार्टी के सामान्य परिवार के युवा कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त है।
इस मौके पर पवन यादव लोहिया ने कहा कि बाल्यअवस्था से लेकर युवावस्था और अब की राजनीति में अंतरमन में दिल में अगर किसी के लिए जगह रही तो माननीय मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव जी के लिए रही, एक छोटे कार्यकर्ता के तौर पर अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत किया था उसके बाद समाजवादी छात्र सभा का जिला उपाध्यक्ष बना संघर्षों को बहुत करीब से देखा हूँ एक सामान्य परिवार का होते हुए बहुत कठिन संघर्ष भी किया हूँ और पार्टी द्वारा दिया गया यह दायित्व पूरी तरह से निर्वाह करूँगा और अपने विधानसभा सहित जौनपुर के सभी विधानसभाओं में समाजवादी पार्टी की जीत दिलाकर पार्टी को उपहार स्वरूप प्रस्तुत करूँगा, पार्टी कार्यकर्ताओं की है और हमारी पार्टी कार्यकर्ताओं के संघर्षों को तरजीह देती है मुझे बेहद असीम खुशी है कि पार्टी ने मुझ जैसे छोटे से कार्यकर्ता के ऊपर इतना बड़ा भरोसा किया आजीवन आभारी हूँ और जीवन के आखिरी सांस तक पार्टी के लिए मेहनत करता रहूँगा।

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार

अटल जी के जीवन में 'हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा"की थी स्पष्ट क्षलक -डा अखिलेश्वर शुक्ला ।

त्योहार पर कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने एवं हर स्थित से निपटने के लिए बलवा ड्रील का हुआ अभ्यास,जाने क्या है बलवा ड्रील