पूर्व कुलपति पीसी पातंजलि को पत्नी शोक, विश्वविद्यालय में हुई शोकसभा
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर पीसी पातंजलि के पत्नी का निधन 27 जनवरी को हो गया था। इस सूचना से पूरा विश्वविद्यालय परिवार मर्माहत है। कुलपति जी ने व्यक्तिगत रूप से दूरभाष से शोक संवेदना प्रकट किया था।
इस संबंध में विश्वविद्यालय के संकाय भवन में आज सोमवार को विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. निर्मला एस.मौर्य की अध्यक्षता में शोकसभा का आयोजन किया गया। कुलपति प्रोफ़ेसर मौर्य ने कहा कि पूर्व कुलपति प्रो.पीसी पातंजलि जी की पत्नी सीता पातंजलि के निधन से विश्वविद्यालय परिवार को गहरा आघात लगा है, ईश्वर उन्हें श्री चरणों में स्थान दें। इस अवसर पर दो मिनट का मौन रखकर शिक्षकों की ओर से श्रद्धांजलि दी गई। श्रद्धांजलि सभा में प्रो.मानस पांडेय, प्रो.अजय प्रताप सिंह, प्रो. राम नारायण, डाॅ राकेश यादव, डॉ मनोज मिश्र, डॉ राजकुमार, डॉ मनीष गुप्त, डॉ. अमरेंद्र सिंह, डॉ. आशुतोष सिंह, डॉ. सुनील कुमार, डॉ दिग्विजय सिंह राठौर, डॉक्टर मुराद अली, डॉ. जान्हवी श्रीवास्तव, अनु त्यागी, डॉ वनिता सिंह, डॉ प्रियंका कुमारी, डॉ. सुशील कुमार, विजय मौर्य, डॉ. विवेक पांडेय, डॉ. सुधीर उपाध्याय,सतीश सिंह आदि उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment