जौनपुर : सुभासपा से जफराबाद विधान सभा सीट पर चुनाव लड़ सकते है डा जेपी सिंह



जौनपुर। चुनावी बेला में बसपा छोड़कर सुभासपा की सदस्यता ग्रहण करने वाले टीडी पीजी कालेज के प्रो डा जय प्रकाश सिंह उर्फ जेपी सिंह सुभासपा के प्रदेश प्रवक्ता बनाये गये। डा सिंह ने बताया कि जौनपुर की जफराबाद विधानसभा सपा - सुभासपा गठबंधन में सुभासपा के खाते में आ गयी इस विधान सभा से सुभासपा के प्रबल दावेदारो में उनका नाम यानी डा जेपी सिंह का नाम आगे चल रहा है। सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने ऐसा संकेत दे दिया है। 
डा सिंह ने बताया कि उपर से संकेत मिलने के बाद से वह जफराबाद विधान सभा का सघन दौरा और जन सम्पर्क अभियान शुरू कर दिये है। डा सिंह ने जनकारी दिया है कि जनता का भारी समर्थन भी मिल रहा है। 

Comments

Popular posts from this blog

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार

अटल जी के जीवन में 'हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा"की थी स्पष्ट क्षलक -डा अखिलेश्वर शुक्ला ।

पृथ्वीराज चौहान के वंशजों ने वापस ली याचिका ,हाईकोर्ट ने नए सिरे से जनहित याचिका दाखिल करने की दी अनुमति,जानें क्या है विवाद