रजला घाट पर पीपा पुल चालू, वाराणसी और जौनपुर के लोगों को आवागमन में होगी सहूलियत


 
गोमती नदी के रजला घाट पर पीपा पुल को अब चालू कर दिया गया। अब दो जिलों की दूरी कम हो गई है। करीब एक सप्ताह पहले इसका निर्माण शुरू हुआ था। इससे वाराणसी और जौनपुर के हजारों लोगों को आवागमन में सहूलियत होगी। इस पुल का निर्माण पिछले साल केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय के प्रयास किया गया था।
बरसात से पहले पीपा पुल को हटा दिया जाता है और दिसंबर से पहले दोबारा पुल का निर्माण किया जाता है। जौनपुर और वाराणसी के बीच यह पुल लोगों की दूरी कम कर देगा। पहाड़िया से सीधे बेला होते हुए नियार, रजला, बरहपुर घाट होते हुए जौनपुर जनपद के पतरही बाजार आसानी से जा सकेंगे।
यहां से गाजीपुर, सैदपुर और आजमगढ़ भी आसानी से जा सकेंगे। इस पुल के निर्माण से व्यवसायिक गतिविधियों और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। सारनाथ और काशी विश्वनाथ मंदिर और मारकंडेय महादेव मंदिर लोग कम दूरी तय दर्शन-पूजन कर सकेंगे। वहीं काशी विद्यापीठ, यूपी कॉलेज और बीएचयू में पढ़ने वाले छात्रों को भी आसानी होगी।
वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि पुल दिसंबर से पहले चालू कर दिया जाना चाहिए। लेकिन लोकनिर्माण विभाग की लापरवाही के चलते पुल देर से चालू हो पाया। हालांकि इससे लोगों को आवागमन में आसानी होगी। 

Comments

Popular posts from this blog

सरस्वती विद्या मंदिर में प्रतिभा अलंकरण एवं वार्षिक परीक्षाफल पर वितरण समारोह

राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव की पहल से जौनपुर को मिली सौगात, 1.61 अरब की लागत से सड़कों का होगा चौड़िकरण

जौनपुर: जिला अस्पताल में 56 सुरक्षा कर्मियों की सेवा समाप्त,