बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण टीकाकरण की समीक्षा बैठक में डीएम का अधीनस्थो को यह शख्त निर्देश
जौनपुर। जनपद में बढ़ते कोराना संक्रमण के देखते हुए अब खासा सक्रिय हो गया है आज शनिवार को जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कोविड.19 को लेकर बैठक करके टीकाकरण की समीक्षा की गयी ।
बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद में विकास खण्डवार टीकाकरण की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला पूर्ति अधिकारी तथा जिला विद्यालय निरीक्षक और जिला पंचायत राज अधिकारी जिन टीमों का प्रदर्शन कम है उनके साथ समन्वय रखते हुए सक्रियता बढाये और प्रत्येक दशा में टीम लगभग 200 से अधिक लोगो को टीकाकरण कराये। जिलाधिकारी ने कहा कि टीकाकरण की डाटा फीडिंग आनलाइन पोर्टल पर शीघ्र करा ले और कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए 15 से 18 वर्ष के किशोरों को टीकाकरण अभियान चलाकर कराया जाये।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 लक्ष्मी सिंह को निर्देश देते हुए कहा कि पहला और दूसरा डोज शीघ्र लगवाते हुए शत.प्रतिशत टीकाकरण की उपलब्धि हासिल करे। दूसरे डोज के 9 माह के पश्चात ही प्रिकॉशनरी डोज ली जाय। इस अवसर पर समस्त जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment