आइए जानते है मुन्ना बजरंगी के भाई को पुलिस ने क्यों किया गिरफ्तार


जौनपुर। माफिया डान रहे स्व प्रेम प्रकाश सिंह उर्फ मुन्ना बजरंगी के छोटे भाई भुवाल सिंह उर्फ गुड्डू को थाना सुरेरी की पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शुक्रवार को भुवाल सिंह निवासी गांव पूरे दयाल को उसके घर दबिश देकर गिरफ्तार किया। मालूम हो कि भुवाल सिंह उर्फ गुड्डू के विरुद्ध वर्ष 2005 में गांव के ही अनुसूचित जाति के कुछ लोगों को जान से मारने की धमकी, मारपीट व गाली-गलौच का मुकदमा दर्ज हुआ था। एससी-एसटी एक्ट व अन्य धाराओं के तहत मुकदमा अदालत में विचाराधीन है। बार-बार आदेश के बाद भी भुवाल सिंह मुकदमे में हाजिर नहीं हो रहा था। इस पर अदालत ने उसके विरुद्ध गैर जमानती वारंट जारी किया था। इसी क्रम में थाना पुलिस ने एक अन्य वारंटी नखड़ू उर्फ संग्राम निवासी नोनरा को भी गिरफ्तार कर लिया। आवश्यक लिखापढ़ी कर पुलिस ने दोनों को संबंधित न्यायालय भेज दिया।

Comments

Popular posts from this blog

सरस्वती विद्या मंदिर में प्रतिभा अलंकरण एवं वार्षिक परीक्षाफल पर वितरण समारोह

राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव की पहल से जौनपुर को मिली सौगात, 1.61 अरब की लागत से सड़कों का होगा चौड़िकरण

जौनपुर: जिला अस्पताल में 56 सुरक्षा कर्मियों की सेवा समाप्त,