आइए जानते है जौनपुर में किस चरण में होगा मतदान
चुनाव आयोग द्वारा आज पांच राज्यो के लिए घोषित तिथियों के साथ उत्तर प्रदेश का चुनाव सात चरणों मे कराने का एलान किया है। आयोग ने प्रथम चरण दिल्ली के आसपास एनसीआर इलाके को लिया है जहां कोरोना संक्रमण का अधिक प्रभाव है, इसी तरह यूपी को सातो चरण में बांटा है। इस बंटवारे में जौनपुर में छठवें चरण में चुनाव कराया जायेगा। अन्तिम और सातवां गोरखपुर से कुशीनगर तक चुनाव कराया जायेगा।
Comments
Post a Comment