आयोग द्वारा आदर्श आचार संहिता लगते हट गये राजनैतिक दलो के पोस्टर बैनर
जौनपुर । विधानसभा चुनाव के लिए अधिसूचना जारी होने के साथ ही जहां राजनीतिक सरगर्मी तेज हुई हो वहीं पर जिला प्रशासन/ निर्वाचन विभाग चुनाव संपन्न कराने के लिए कमर कस लिया है। शनिवार को जैसे ही भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अधिसूचना जारी की गई जिला प्रशासन व पुलिस के लोगों ने मिलकर जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के राजनीतिक पोस्टर व बैनर उतरवाने में जुट गए। नगर पालिका वाहन व जेसीबी पर चढ़कर प्रचार सामग्री उतारी गई।
जिले की सभी नौ सीटों पर सातवें चरण यानि सात मार्च को मतदान होगा। इसमें कुल 34 लाख 80 हजार 774 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसमें पुरुष मतदाता 18 लाख 10 हजार 105 तो महिला मतदाता 16 लाख 70 हजार 525 व थर्ड जेंडर मतदाता 144 हैं। जिले में नए युवा मतदाता 43 हजार 333 हैं। 80 वर्ष से अधिक के मतदाता 46 हजार 520 तो दिव्यांग मतदाता 21 हजार 240 हैं। शनिवार की शाम से ही नगर पालिका के खंभे पर लाइट बदलने वाले वाहन के एंगिल पर लगी होर्डिग्स को उतरवाने का सिलसिला शुरू हो गया जो आज रविवार को भी जारी रहा। इसके अलावा सभी की पुलिस व चौकी इंचार्ज मिलकर होर्डिग्स, पोस्टर हटाते नजर आए। अधिसूचना लगने के दो से तीन घंटे के अंदर सभी होर्डिग्स पोस्टर को उतारकर शहर को पूरी तरह से साफ कर दिया गया। मुंगराबादशाहपुर में पुलिस कर्मियों ने मुख्य तिराहे, साहबगंज, स्टेशन रोड, मछलीशहर रोड, प्रतापगढ़ रोड, कमालपुर, गजराज गंज समेत अन्य स्थानों पर लगे होर्डिंग-बैनरों को उतरवाया। शाहगंज में उपजिलाधिकारी नीतीश कुमार, क्षेत्राधिकारी अंकित कुमार, प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार आर्या व नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी प्रदीप गिरी के नेतृत्व में नगर सहित क्षेत्र में अभियान चलाकर विभिन्न राजनीतिक दलों से जुड़े पोस्टर और बैनर उतारे गए। बदलापुर में देरशाम तहसीलदार मृदुला दुबे, अधिशासी अधिकारी अनिल सिंह, प्रभारी निरीक्षक संजय वर्मा के नेतृत्व में राजस्व कर्मी, सफाईकर्मी व पुलिस के जवानों ने इंदिरा चौक सहित विभिन्न सड़कों पर राजनीतिक दलों के लगाए गए होर्डिंग, बैनर व पोस्टर को उतरवा दिया। मछलीशहर में उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह के नेतृत्व में प्रशासन ने चुंगी चौराहा, तहसील, सराय, शादीगंज, रोडवेज सहित नगर के प्रमुख स्थानों से पोस्टर बैनर उतारने में जुट गए। मड़ियाहूं में पुलिस व प्रशासन ने सार्वजनिक स्थानों पर लगे राजनीतिक दलों के बैनर व पोस्टर उतरवा। रामपुर में थानाध्यक्ष ओम नारायण सिंह ने पुलिस बल के साथ विभिन्न राजनीतिक दलों की ओर से लगाए गए होर्डिंग व बैनर को हटवाया। पुलिसकर्मियों ने रामपुर, बरसठी तिराहा धनुहा कस्बा से राजनीतिक दलों के होर्डिंग-बैनरों को उतरवाया। मीरगंज क्षेत्र में भी थानाध्यक्ष सुरेश कुमार सिंह पुलिस कर्मियों के साथ क्षेत्र के गोधना, मीरगंज, जंघई, भटहर, जरौना, बंधवा बाजार में लगे राजनीतिक पार्टियों के बैनर, पोस्टरों को हटवाया। सुजानगंज में भी पुलिस ने दीवारों, बिजली के खंभों व पेड़ों पर लगे होल्डिग्स और बैनरों को उतारवाया। बरसठी में थाना प्रभारी रामसरीख गौतम ने परियत, निगोह, मियाचक, बरसठी, सुखलालगंज बाजारों में लगे राजनीतिक दलों का बैनर उखड़वाया गया। बक्शा ने अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र सिंह ने बक्शा थाने पर पहुंचे। थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह को आदर्श आचार संहिता का पालन करनें का सख्त निर्देश दिया। थानाध्यक्ष के निर्देश पर उपनिरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने हमराहियों के साथ थाना गेट से लेकर नौपेड़वा बाजार सहित अन्य स्थानों बैनर उतरवाए। इस तरह आज दोपहर तक पूरा जनपद पोस्टर बैनर से मुक्त हो गया है।
Comments
Post a Comment