पीयू में भाषण एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता ज्योति और अरुण बने विजेता,कुलपति ने दिया प्रमाण पत्र

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर में स्वामी विवेकानंद के जन्मदिन राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय योजना भवन में भाषण एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।भाषण प्रतियोगिता में ज्योति जायसवाल प्रथम, अंकित मिश्र द्वितीय, आस्था यादव, अंबुज विश्वकर्मा एवं सुंदरम दुबे को संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में अरुण यादव प्रथम, अश्वनी सिंह द्वितीय, सुंदरम दुबे, नीरज कुमार एवं श्रद्धा संजय गुप्ता संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे।विजेता सभी प्रतिभागियों को कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने प्रमाण पत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया।

कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आयोजित इस कार्यक्रम में कुलपति प्रो. निर्मला एस.मौर्य ने सभी विजेता प्रतिभागियों एवं स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए उन्हें स्वामी विवेकानंद के आदर्शों पर चलकर एक मजबूत राष्ट्र के निर्माण के लिए प्रेरित किया और कहा कि आपका चरित्र इस ढंग से विकसित हो जिससे हर बच्चा स्वामी विवेकानंद बने और भारत के गौरव की पताका विश्व में फहराए।


स्वागत भाषण कार्यक्रम समन्वयक डॉ राकेश कुमार यादव एवं संचालन डॉ अजय कुमार सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ जगदेव ने किया।
इस अवसर पर डॉ अवधेश कुमार मौर्य, डॉ विनय कुमार वर्मा, डॉ शशिकांत यादव, शारदानंद उपाध्याय, सर्वेश यादव, कयामुद्दीन खान, मुन्ना रावत, सत्यम सुंदरम मौर्य, सुमित सिंह, आस्था यादव, सुप्रिया सिंह,आँचल आदि उपस्थित रहे।


Comments

Popular posts from this blog

स्वर्गीय श्री कपिल देव मौर्य के भाई श्री कैलाश नाथ मौर्य विधिक सलाहकार, शशांक और मनीष चुने गए जिला संगठन मंत्री

रोज कि दिनचर्या बनाता जा रहा है कैंसर का मुख्य कारण

इस साल समय से पहले दस्तक दे रही है गर्मी ! किसाने को हो सकता भारी नुकसान.