मजलिसे बरसी 9 को,बलुआघाट स्थित इमामबाड़ा मीर सैयद अली में
जौनपुर। पूर्व राष्ट्रीय फुटबाल खिलाड़ी सैयद इक़बाल कमर की मजलिसे बरसी रविवार 9 जनवरी को बलुआघाट स्थित इमामबाड़ा मीर सैयद अली में सुबह 10 बजे से होगी। मजलिस को खिताब करेगें मौलाना मोहम्मद मोहसिन प्रधानाचार्य वसीका अरबी कालेज फैजाबाद, पेशखानी मेहदी मिर्जापुरी, रेहान मेंहदी व शम्सी आजाद जौनपुरी करेगें। सोजख्वानी समर रजा जैदी व उनके हमनवा पढ़ेगें। अंजुमन शमशीरे हैदरी सदर इमामबाड़ा नौहाखानी व सीनाजनी करेगी। उक्त जानकारी सैयद हसनैन कमर दीपू ने दी है।
Comments
Post a Comment