सपा के घोषित 56 प्रत्याशियों की सूची में जौनपुर के इन चार सीटो के प्रत्याशी घोषित


लखनऊ: समाजवादी पार्टी ने यूपी चुनाव के लिए 56 प्रत्याशियों की सूची जारी किया है जिसमें जौनपुर के इन चार विधान सभाओ के भी प्रत्याशियो की भी घोषणा कर दिया गया है
सपा के घोषित प्रत्याशियों की सूची इस प्रकार है। दरियाबाद से अरविंद सिंह गोप को टिकट,
चिल्लूपार से विनय तिवारी सपा प्रत्याशी,
पथरदेवा से ब्रहमा शंकर त्रिपाठी को टिकट,
रामपुर कारखाना से गजाला लारी को टिकट,
भाटपाररानी से आशुतोष उपाध्याय को टिकट,
अतरौलिया से संग्राम सिंह यादव को टिकट,
गोपालपुर से नफीस अहमद को टिकट मिला,
आजमगढ़ से दुर्गाप्रसाद यादव को टिकट मिला,
निजामाबाद से आलम बदी को सपा का टिकट,
फूलपुर पवई से रमाकांत यादव को मिला टिकट,
दीदारगंज से कमलाकांत राजभर को मिला टिकट,लालगंज से बेचई सरोज सपा के प्रत्याशी बने,घोषी से दारा सिंह चौहान को सपा का टिकट ,सिकंदरपुर से जियाउद्दीन रिजवी को मिला टिकट,फेफना से संग्राम सिंह को सपा का टिकट,बांसडीह से राम गोविंद चौधरी सपा प्रत्याशी,बदलापुर से ओमप्रकाश दूबे बाबा , शाहगंज से शैलेंद्र यादव ललई को टिकट मिला,
मलहनी से लकी यादव, केराकत से तूफानी सरोज पर दांव लगाया गया, जंगीपुर से वीरेंद्र यादव,जमनियां से ओमप्रकाश सिंह,सकलडीह से रघुनाथ सिंह, भदोही से जाहिद बेग, रॉबर्ट्सगंज से अविनाश कुशवाहा सपा प्रत्याशी,
ओबरा से सुनील सिंह गौड़,दुद्धी से विजय सिंह ,
धौरहरा से वरुण चौधरी,मोहम्मदी से दाउद अहमद ,सवायजपुर से पदम सिंह पप्पू,बालामऊ से रामबली,तिलोई से नईम गुर्जर,बाबागंज से गिरजेश प्रत्याशी बने, चायल से पूजा पाल, फूलपुर से मुर्तजा सिद्दीकी,कुर्सी से राकेश वर्मा, रामनगर से फरीद महफूज,बाराबंकी से धर्मराज सिंह सपा के प्रत्याशी,दरियाबाद से अरविंद सिंह सपा के प्रत्याशी,गोसाईगंज से अभय सिंह को सपा का टिकट,कटेहरी से लालजीवर्मा,आलापुर से त्रिभुवन दत्त,जलालपुर से राकेश पांडे, अकबर से रामअचल राजभर,महसी से केके ओझा, गैसड़ी से एसपी यादव,बलरामपुर से जगराम पासवान सपा के प्रत्याशी,कपिलवस्तु से विजय कुमार,इटवा से माता प्रसाद पांडेय,डुमरियागंज से सईदा खातुन,कप्तानगंज से अतुल चौधरी,कैम्पियरगंज से काजल निषाद,पिपराइच से अमरेंद्र निषाद,गोरखपुर ग्रामीण से विजय बहादुर सपा प्रत्याशी बनाये गये है। 

Comments

Popular posts from this blog

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार

अटल जी के जीवन में 'हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा"की थी स्पष्ट क्षलक -डा अखिलेश्वर शुक्ला ।

पृथ्वीराज चौहान के वंशजों ने वापस ली याचिका ,हाईकोर्ट ने नए सिरे से जनहित याचिका दाखिल करने की दी अनुमति,जानें क्या है विवाद