प्राचार्यों की बैठक कलेक्ट्रेट प्रेक्षागृह में 20 जनवरी को
जौनपुर ।वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों के प्राचार्य को सूचित किया जाता है कि अपने महाविद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों, समस्त शिक्षकों और कर्मचारियों के टीकाकरण कराते हुए वस्तु स्थिति से अवगत कराना है। इस संबंध में कलेक्ट्रेट परिसर स्थित प्रेक्षागृह में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में 20 जनवरी को अपराह्न 2:00 बजे एक बैठक आहूत की गई है। यह जानकारी विश्वविद्यालय के कुलसचिव महेंद्र कुमार द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में दी गई। उन्होंने सभी प्राचार्य से अनुरोध किया कि समीक्षा बैठक में समय से उपस्थित हों।
Comments
Post a Comment