सरकारी तौर पर आयोजित पतंग प्रतियोगिता/महोत्सव 20 जनवरी को
जौनपुर। स्वीप कार्यक्रम की कड़ी में मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत पतंग प्रतियोगिता/महोत्सव 20 जनवरी को शिया कालेज प्रांगण में प्रातः 11 बजे से आयोजित किया गया है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम प्रकाश ने बताया कि जौनपुर में अधिकांश लोग पतंगबाजी का शौक रखते हैं। इसलिए मतदाताओं को जागरूक करने के लिए पतंग प्रतियोगिता/ महोत्सव का आयोजन किया गया है। जिसके माध्यम से मतदाताओं को 7 मार्च को मतदान करने हेतु जागरूक व प्रेरित किया जायेगा। उन्होने बताया कि मतदाताओं को जागरूक करने हेतु फैन्सी पतंग उड़ानें, एक पतंग से अधिक पतंग काटने तथा पतंग सजाकर मतदाताओं को जागरूक करने हेतु प्रतियोगिता आयोजित किया गया है। उन्होने कहा कि चाइनीज मांझे का प्रयोग पूर्णतया वर्जित रहेगा।
Comments
Post a Comment