अशोक सिंह पर इडी की कार्रवाई: लाखो रूपये टैक्स की चोरी में जौनपुर की 1.37 करोड़ की सम्पत्ती किया अटैच


जौनपुर। प्रवर्तन निदेशालय ने धोखाधड़ी कर लाखों की टैक्स चोरी के मामले में जौनपुर निवासी मुंबई के कारोबारी अशोक कुमार सिंह की 1.37 करोड़ की संपत्ति अटैच कर दी है। टीम ने उसकी जौनपुर स्थित संपत्तियों पर भी मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत कार्रवाई की है। मामले की जांच में जुटी टीम अब उसकी अन्य संपत्तियों के बारे में पता लगाने में जुट गयी है।
बता दे जनवरी 2020 में ज्ञानपुर निवासी मनमोहन सिंह ने भदोही जनपद में अशोक कुमार सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य आरोपों में केस दर्ज कराया था। आरोप था कि धोखाधड़ी करके आरोपी ने उनकी फर्म के नाम पर 200 करोड़ का व्यापार किया और इस संबंध में किसी भी तरह का टैक्स नहीं अदा किया। इस धोखाधड़ी की जानकारी उसे तब हुई जब सेल्स टैक्स विभाग की ओर से उसे नोटिस दिया गया।
ईडी की टीम ने इसी मामले को आधार बनाकर अशोक कुमार के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया था। साथ ही अवैध रूप से कमाए गए धन से अर्जित उसकी संपत्तियों के बारे में पता लगाने में जुटी थी। इसी दौरान पता चला कि आरोपी भले ही मुंबई में रहकर कारोबार करता हो, लेकिन उसने जौनपुर में संपत्ति एकत्र की है। इसी के बाद टीम ने इस संपत्ति के बारे में जानकारी जुटाई और फिर उसे अटैच कर दिया।

Comments

Popular posts from this blog

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार

अटल जी के जीवन में 'हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा"की थी स्पष्ट क्षलक -डा अखिलेश्वर शुक्ला ।

त्योहार पर कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने एवं हर स्थित से निपटने के लिए बलवा ड्रील का हुआ अभ्यास,जाने क्या है बलवा ड्रील