आखिर कार्यभार ग्रहण क्यों नहीं करा रहे है डीआईओएस,शिक्षको ने किया प्रदर्शन
माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड 2021 से चयनित होकर जनपद में आये 713 महिला व पुरुष शिक्षकों ने जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। मंगलवार को हो रही बारिश में वह भींगते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से पैदल ही जूलुस की शक्ल में कलेक्ट्रेट पहुंचे। आरोप लगाया कि विद्यालय के प्रबंधक उन्हें कार्यभार ग्रहण नहीं करा रहे हैं। जुलूस निकालने से पहले जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर सामूहिक रूप से धरना देते हुए प्रदर्शन किया। चयनित अभ्यर्थियों ने कहा कि हम सब चयन बोर्ड में भी गये और सचिव से बात की तो उन्होंने कहा कि आपको कार्यभार जिला विद्यालय निरीक्षक ही करायेंगे। शिक्षकों ने बताया कि विद्यालय-कार्यालय और माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के बीच दौड़ते-दौड़ते एकदम से थक जा रहे हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक ने आश्वासन देते हुए कहा कि शासन से दिशा निर्देश मांगा गया है। दो से तीन दिन में कोई न कोई आदेश आ जायेगा। ज्वाइनिंग होगी, आप लोग धैर्य रखें। प्रबन्धकों को ज्वाइन कराने के लिए दूसरा चेतावनी भरा पत्र निर्गत कर दिया गया है। जनपद में कुल 696 अभ्यर्थी चयनित होकर आये जिसमें 126 प्रवक्ता और 571