जाड़े में रहे सावधान नही तो पड़ जाएगी जान साँसत में, इस मौसम में हार्ट अटैक अधिक - डाॅ एच डी सिंह

जौनपुर । बढ़ती ठंड और गिरते तापमान से पूरी दुनियां ख़ौफ़ज़दा रहती है । विभिन्न बैज्ञानिक शोधो और और अध्यनो के द्वारा सत्यापित है की युरोप से लेकर अमेरका और एशिया से लेकर अफ़्रीका रसिया ऑस्ट्रेलिया या कहे ,पूरी दुनियां में है इस वक़्त में सबसे ज़्यादा हार्ट अटैक होता है ;और यह भी मानना है,की जाड़े में होने वाले हार्ट अटैक में मौतें अधिक होती है। और गम्भीरता अधिक होती है ये बाते हृदय रोग विशेषज्ञ डाॅ हरेन्द्र देव सिंह ने एक मुलाकात में बताया है। डाॅ सिंह का मानना है कि पूरे विश्व में दिसम्बर व जनवरी में हृदयाघात एवं लकवे, ब्रेन हैमरेज से मृत्यु लगभग 40 प्रतिशत बढ़ जाती है। इस मौसम में सबसे अधिक परेशानी बूढ़ों, बच्चों, हृदय, गुर्दा और लकवा के रोगियों को होती है। ठंड में ब्लड प्रेशर व मधुमेह के रोगियों का रक्तचाप और ब्लड शूगर बढ़ जाता है। अधिक ठंड की वजह से फ्रास्ट बाइट, अचानक मौत का भय बन जाता है। जिससे ठंड हृदय रोगियों का दुश्मन साबित होता है। वरिष्ठ कार्डियोलाजिस्ट डा. हरेंद्र देव सिंह ने कहा कि जनपद में दिसम्बर व जनवरी में २५० से ३५०...