Posts

Showing posts from November 16, 2021

मंहगाई की मार अब बीएचयू में उपचार कराने वाले मरीजो पर,जानें क्या है मामला

Image
काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के सर सुंदरलाल अस्पताल की ओपीडी फीस अब बढ़ा दी गयी है।  ओपीडी के लिए 20 रुपये की जगह 30 रुपये की पर्ची कटी जा रही है। अस्पताल प्रशासन की ओर से ओपीडी पंजीकरण फीस का रेट बढ़ा दिया गया है। सोमवार से ही नए शुल्क को लागू कर दिया गया है। पहले से कोई इसकी सूचना अस्पताल में चस्पा न होने की वजह से जब पर्चा काउंटर पर 30  रुपये की मांग की गई तो मरीज और उनके परिजन भी चौंके। बाद में पता चला कि बढ़ती महंगाई को देखते हुए ही पंजीकरण की फीस बढ़ाई गई।  बीएचयू अस्पताल के साथ ही ट्रॉमा सेंटर में हर दिन वाराणसी समेत आसपास के जिलों के साथ ही बिहार, झारखंड आदि जगहों से तीन से चार हजार मरीज इमरजेंसी और ओपीडी में डॉक्टर को दिखाने के लिए आते हैं। अब तक यहां बीस रुपये ही पंजीकरण की फीस लगती थी। अब इसकी फीस बढ़ाकर 30 रुपये कर दिया गया है। बीएचयू अस्पताल में हॉस्पिटल मैनेजमेंट कमेटी की पिछले दिनों हुई बैठक में ही इसका फैसला लिया गया था लेकिन इसका पंजीकरण फीस बढ़ने की कोई सूचना पंजीकरण काउंटर पर नहीं चस्पा होने से सोमवार को 30 रुपये देने पर कुछ मरीजों ने आपत्ति जताई। अब

मतदाता पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा कर डीएम ने सुपरवाइजरों को दिया यह शख्त निर्देश

Image
जौनपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में जफराबाद, मल्हनी और जौनपुर के सुपरवाइजरो के साथ बैठक कर मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य की बूथवार समीक्षा की और कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि 18 वर्ष की उम्र पूरी करने वाले युवाओं का नाम सूची में जोड़ा जाए। पुरुषों के साथ ही महिला मतदाताओं का नाम प्राथमिकता से जोड़ने का निर्देश दिया, जिससे महिला मतदाताओं के अनुपात को बढ़ाया जा सके।  उनके द्वारा निर्देशित किया गया कि बीएलओ डोर-टू-डोर जाकर मतदाता सूची का सत्यापन करें और वोटर हेल्पलाइन के बारे लोगो को बताया जाए, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एवं महिलाओं का नाम जोड़ने पर विशेष ध्यान दिया जाएं। किसी का नाम मतदाता सूची से काटने से पहले आयोग के द्वारा दिये गए निर्देशों का पालन किया जाए। वोटर लिस्ट पारदर्शी, शुद्ध बनाए और यह सुनिश्चित करे कि किसी भी मतदाता का नाम दो जगह वोटर लिस्ट में नहीं होना चाहिए। सभी सुपरवाइजरो को निर्देशित किया कि वोटर हेल्पलाइन ऐप डाउलोड करने के लिए प्रोत्साहित करे। पात्र मतदाता छूटना नहीं चाहिए और त्रुटिरहित वोटर

केराकत का यह युवक क्रिकेट के अंडर 25 के लिए चयनित होकर बढ़ाया जिले का मान

Image
  जौनपुर। क्रिकेट के आल राउंडर खिलाड़ी यशोवर्धन सिंह का चयन यूपीसीए ( उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ) के अंडर-25 सीके नायडू क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए हुआ है। यशोवर्धन वर्तमान में बीएचयू में स्नातक के छात्र हैं। यशोवर्धन डा. सुप्रताप मित्र चकरा नारायणपुर केराकत के पौत्र है। पिता मृत्युंजय कुमार सिंह बनारस लोकोमोटिव वर्कशाप में क्वालिटी इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत हैं। माता कुसुमकला सिंह भरथरा, काशी विद्यापीठ वाराणसी में शिक्षिका हैं। यशोवर्धन सिंह इससे पहले रेलवे अंडर-19 और यूपी अंडर-19 में मीनू मांकड़ और कूच बिहार ट्राफी खेल चुके हैं। आल इंडिया जूनियर सेलेक्शन कमेटी द्वारा एनसीए अंडर-19 (2019-20) शिविर में चयन हुआ था। दो अप्रैल 2020 से मई 2020 तक चलनी थी। कोरोना के लाकडाउन के कारण रद्द कर दिया गया। पिता ने बताया कि यशोवर्धन को बचपन से ही क्रिकेट खेलने में रुचि है और वह धोनी की तरह बनना चाहते हैं। यशोवर्धन का सपना इंडिया टीम में खेलने का है इसके लिए वह कड़ी मेहनत करते हैं।

पुलिस की पिटाई से युवक की मौत, एसपी अब जांच की बात कर रहे है लेकिन जनता में आक्रोश

Image
  आज फिर पुलिस की पिटाई से एक युवक के मौत की घटना ने जहां पुलिस प्रशासन को सवालो के कटघरे में खड़ा कर दिया है। वहीं पर प्रदेश की सरकार और कानून व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह लगा दिया है। जी हां यूपी के कानपुर नगर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र की पनकी चौकी पुलिस ने चोरी के आरोपी युवक की इतनी बर्बर पिटाई की और पूछताछ के दौरान युवक पर थर्ड डिग्री टॉर्चर का इस्तेमाल किया कि उसकी मौत ही हो गयी है।  पुलिस की पिटाई के बाद जब युवक की हालत बिगड़ने लगी तो पुलिस ने युवक को उसके घर पहुंचा दिया। जहां देर रात हालत बिगड़ने पर युवक को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन युवक की यहां मौत हो गयी। युवक की मौत के बाद कोहराम मच गया है। पुलिस विभाग में अफरातफरी है।  मिली खबर के अनुसार कानपुर नगर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के माधवपुरम निवासी तेज नारायण के पड़ोसी वाईएस दीक्षित के घर पर चोरी हो गई थी। उन्होंने घर से बीस लाख की चोरी होने की शिकायत कल्याणपुर थाने में की। वाईएस दीक्षित ने पुलिस की पूछताछ में तेज नारायण के बेटे जितेंद्र उर्फ कल्ले पर शक जताया। इस पर पुलिस ने कल्ले को पूंछताछ के लिए हिरासत में ले लिया। मृ

आवास एवं शहरी नियोजन राज्य मंत्री गिरीश चन्द्र यादव 17 नवम्बर को इन कार्यक्रमों में होगे शामिल

Image
जौनपुर। प्रभारी अधिकारी प्रोटोकॉल में अवगत कराया है कि राज्यमंत्री आवास एवं शहरी नियोजन उत्तर प्रदेश गिरीश चंद्र यादव द्वारा 17 नवंबर 2021 को पूर्वान्ह् 8.00 बजे ग्राम रामदासपुर नेवादा थाना लाइन बाजार में जनसंपर्क, 10.00 बजे श्री रामनाथ महाविद्यालय ग्राम ईशापुर में समन्वय बैठक, अपरान्ह् 1.00 बजे ग्राम नूरुद्दीनपुर, ग्राम मिठनेपुर एवं ग्राम जैनपुर ब्लॉक खुटहन थाना खुटहन में जनसंपर्क, अपरान्ह् 6.00 बजे चंद्रजीत पूर्व माध्यमिक विद्यालय, जगमगपुर समसपुर (पनियरिया) में श्री सीताराम महायज्ञ महोत्सव 108 कुंडी महायज्ञ में शामिल होंगे। 8.00 बजे निरीक्षण भवन लोनिवि जौनपुर में पहुँचेगे।

यातायात नियमों का पालन ने करने पर कानून में दन्ड का है प्रावधान- जितेन्द्र दूबे सीओ सिटी

Image
जौनपुर। अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी यातायात के पर्यवेक्षण में चलाये जा रहे यातायात जागरुकता अभियान के तहत यातायात पुलिस एवं सम्भागीय परिवहन विभाग  द्वारा आज राजा श्री कृष्ण दत्त इंटर कॉलेज में जन जागरूकता अभियान के तहत एक कार्यशाला व रंगोली प्रतियोगिता आयोजित किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा रंगोली के माध्यम से यातायात के नियमों का पालन व उसके संकेत /चिन्हों के माध्यम से जागरूकता लाने का प्रयास किया गया।  कार्यक्रम में दौरान क्षेत्राधिकारी यातायात जितेंद्र कुमार दुबे, कोतवाली प्रभारी सतीश सिंह, यातायात प्रभारी निरीक्षक जी0डी0 शुक्ला, टी0एस0आई0 कन्हैया राय, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी एसपी सिंह, प्रतिसार निरीक्षक संभागीय परिवहन कार्यालय से अशोक श्रीवास्तव व राजा श्री कृष्ण दत्त इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ प्रेमचंद, विद्यालय से डॉ अशोक तिवारी, डॉ विश्वनाथ यादव, डॉक्टर बृजेश कुमार सिंह, व समस्त अध्यापक गण तथा छात्र-छात्राएं मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान यातायात सुरक्षा व जन जागरूकता व यातायात के नियमों के पालन करने के लिए अपनी अपनी बातें रखी गई। इस अवसर पर

महिलाओं को वोटर बनना जरुरी, महिला के जागरूक होने से पूरा परिवार होगा जागरूक - डा. अंकिता राज

Image
जौनपुर । स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत महिलाओं को वोटर बनाने व महिलाओं में निर्वाचन साक्षरता बढ़ाने के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में अब जिले में आकांक्षा समिति की अध्यक्ष एवं जिलाधिकारी की पत्नी डा अंकिता राज  भी मैदान में उत्तर गयी है और महिलाओ को जागरूक कर रही है। इसके तहत आज जनपद के टी0डी0 महिला महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेकर महिलाओ को उनको अधिकारों के बिषय में जागरूक किया और मतदाता बनने की अपील किया।  डा0 अंकिता राज ने कहा कि जनपद में महिला मतदाताओं का जेंडर रेशियों बढ़ाने के लिए महिला मतदाता जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई है। क्योंकि घर में महिला की अहम भूमिका होती है, उसके जागरूक होने से पूरा परिवार जागरूक होगा और मतदान प्रतिशत भी बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि युवाओं को वोटर बनने के लिए प्रेरित करने के साथ-साथ घरेलू महिलाओं को भी मतदाता साक्षर के लिए जागरूक बनाना है। इस कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी मड़ियाहूं अर्चना ओझा ने कहा कि 01 जनवरी 2022 को 18 वर्ष आयु पूर्ण करने वाले सभी महिला लोग मतदाता बने। वोटर बनाने का ये अभियान 30 नवम्ब

प्रधानमंत्री के पहले सपाईयों ने जब पूर्वांचल एक्सप्रेस - वे का लोकार्पण कर दिया तो जानें फिर क्या हुआ

Image
आज पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के लोकार्पण को लेकर सपा और भाजपा ने अपने अपने ढंग से लोकार्पण की गाथा लिख डाली है जो आम जन मानस के बीच चर्चा का बिषय है। हलांकि दोनो दलों के खेल को चुनावी चकल्लस बताया जा रहा है। बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पहले पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का समाजवादी पार्टी (सपा) के कार्यकर्ताओं ने लोकार्पण कर दिया। इतना ही नहीं सपाइयों ने पुलिस को चकमा देकर एक्सप्रेस-वे पर साइकिल यात्रा निकाली। इस सांकेतिक लोकार्पण में पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव और विधायक नफीस अहमद समेत सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहे। इसे लेकर प्रशासनिक महकमा सकते में आ गया था। हालांकि सांकेतिक लोकार्पण को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पहले ही बता दिया था। बावजूद इसके पुलिस महकमा और जिला प्रशासन इसे लेकर संजीदा नहीं रहा। लोकार्पण की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अमला में हड़कंप मच गया।   बता  दें आज सुल्तानपुर जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के लोकार्पण की तिथि मुकर्रर थी। इसे लेकर सारी तैयारियां पूरी भी कर ली गई। उधर अखिलेश यादव की विजय यात्रा निकालने क

नीट परीक्षा में धांधली के आरोप में गिरफ्तार किंग जार्ज मेडिकल कॉलेज का छात्र

Image
नीट में धांधली के प्रयास में गिरफ्तार किया गया किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी का एमबीबीएस का छात्र ओसामा शाहिद डाक्टर बनने के योग्य नहीं है। पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने यह रिपोर्ट, ओसामा के खिलाफ सारनाथ थाने में दर्ज मुकदमे व उसकी गिरफ्तारी के विवरण के साथ लखनऊ स्थित केजीएमयू के कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल डा. विपिन पुरी को भेजी है। पुलिस कमिश्नर ने ओसामा शाहिद पर लाइफ टाइम बैन लगाने की संस्तुति की है। सीपी ने भेजी गई रिपोर्ट में लिखा है कि मऊ के मोहम्मदाबाद गोहना के शेखवाड़ा का रहने वाला ओसामा केजीएमयू से एमबीबीएस चौथे वर्ष का छात्र है। उसने वर्ष 2021 की मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट में असली अभ्यर्थियों के स्थान पर साल्वर गैंग के सदस्य को बैठाने का ठेका लिया था। प्रवेश हो जाने पर वह प्रति अभ्यर्थी 30 लाख रुपये लेता। ऐसा धोखेबाज व्यक्ति चिकित्सक के नेक पेशे को कलंकित कर रहा है और अयोग्य लोगों को डाक्टर बनवाने के प्रयास का अपराध किया। बता दें कि गत 12 सितंबर को सारनाथ क्षेत्र स्थित एक स्कूल में त्रिपुरा की अभ्यर्थी हिना विश्वास की जगह बीएचयू की बीडीएस की छात्रा जूली कुमारी पकड़ी गई

रुपये 2.4 लाख में बिका BSNL का यह VIP नंबर, लास्ट डिजिट देख आप भी बोलेंगे वाह !

Image
भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) भले ही सब्सक्राइबर्स के मामले में प्राइवेट कंपनियों से पिछड़ गई है, लेकिन कंपनी के VIP नंबर्स भारतीय ग्राहकों को खूब पसंद आ रहे हैं। हाल ही में बीएसएनएल के एक वीआईपी नंबर के लिए 2.4 लाख रुपये की बोली लगाई गई है। यह बोली राजस्थान के एक आलू व्यापारी ने लगाई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, व्यापारी ने जो नंबर खरीदा है वह XXX7000000. यानी नंबर के आखिरी सात डिजिट 7000000 हैं।  बता दें कि बीएसएनएल के वीआईपी नंबर्स को कंपनी की वेबसाइट के जरिए खरीदा जा सकता है। इसके लिए वेबसाइट पर Fancy Numbers Auction कैटेगरी मौजूद है। खास बात यह रही कि XXX7000000 नंबर के लिए बोली मात्र 20 हजार रुपये से शुरू हुई थी। धीरे-धीरे बोली बढ़ती हुई 2 लाख रुपये पार कर गई। फिर सबसे बड़ी बोली कोटा के आलू व्यापारी ने लगाई। व्यापारी का नाम तनुज डुडेजा है।   रिपोर्ट के मुताबिक, विनर ने फर्रुखाबाद स्थित बीएसएनएल ऑफिस से वीआईपी नंबर रिसीव कर लिया है। DNAIndia की एक रिपोर्ट के मुताबिक, डूडेजा के लिए यह पहला VIP या फैंसी नंबर नहीं है। उन्होंने इससे पहले एक और फैंसी नंबर के लिए 1 लाख