16 नवम्बर मंगलवार को जानें कैसे बनने जा रहा है पूर्वांचल राजनैतिको के चुनवी समर का अखाड़ा

16 नवम्बर को यूपी का पूर्वांचल राजनैतिक दलो का चुनावी समर का अखाड़ा बनने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सुल्तानपुर में प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का उद्घाटन करेंगे और सरकार की उपलब्धियां गिना कर चुनावी शंखनाद करेंगे। तो सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सीएम अखिलेश यादव गाजीपुर में एक्सप्रेस-वे से सटे हैदरिया में जनसभा को संबोधित कर एक्सप्रेस-वे को अपनी सरकार की उपलब्धि बताएंगे। फिलहाल भाजपा और सपा के लोग अपने-अपने कार्यक्रम की तैयारियों में कई दिनों से लगे हैं। विधानसभा चुनाव से पहले पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की सौगात देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी मंगलावर को यूपी के सुलतानपुर आ रहे हैं। इस दौरान सीएम योगी भी मौजूद रहेंगे। सीएम योगी अखिलेश सरकार में बने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे का जवाब पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से देंगे। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपना ड्रीम प्रोजेक्ट बताकर चुनाव में एक बड़ी उपलब्धि दिखाने की कोशिश करेंगे तो वहीं अखिलेश यादव इसे अपनी सरकार की उपलब्धि बताकर जनता को जोड़ने का प्रयास क...