Posts

Showing posts from October 27, 2021

सुभासपा की रैली में राजभर की यलगार बंगाल में "खेला होबे" तो यूपी में "खदेड़ा होबे" अखिलेश ने किया मंच साझा

Image
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने अपनी पार्टी के 19वें स्थापना दिवस के अवसर पर सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव को अपने मंच पर बुलाकर आगामी विधानसभा चुनाव में छोटे बड़े दलों के गठबंधन को मंच मुहैया कराने की कोशिश की है। ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि वह भावी सीएम को अपने सामने लेकर आए हैं। उन्होंने कहा कि वह समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। अखिलेश यादव के साथ रैली में ओपी राजभर ने कहा कि बंगाल में 'खेला होबे' हुआ था तो यूपी में 'खदेड़ा होबे'। राजभर ने कहा कि 2022 में अखिलेश यादव मुख्यमंत्री बनेंगे। सरकार बनी तो घरेलू बिजली का बिल 5 साल तक माफ किया जाएगा। अखिलेश यादव ने कहा कि सपना दिखाया की चप्पल पहनने वाला हवाई जहाज में चलेगा, आज महंगाई के कारण चप्पल पहनने वाले व्यक्ति की मोटरसाइकिल भी चल नहीं पा रही है। आज पेट्रोल की कीमत क्या है? क्या हालत कर दी जनता की। अखिलेश यादव जी ने कहा जब कोरोना जैसी महामारी आई तब सरकार ने बेसहारा छोड़ दिया सरकार ने मदद नहीं की। इससे पहले ओपी राजभर ने कहा कि यूपी के लोग बीजेपी की विदाई के इ...

चुनावी पाठशाला में निर्वाचन साक्षरता के प्रति लोग हुए जागरूक

Image
जौनपुर । निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में जनपद में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जनपद में जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में स्वीप के तहत मतदाता जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है, जिसके क्रम में विकास खण्ड शाहगंज के बीआरसी पर चुनावी पाठशाला आयोजित की गई, जिसमें सभी प्रधानाध्यापक को निर्देशित किया गया कि समस्त प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में चुनाव पाठशाला का गठन व क्रियान्वयन करते हुए मतदाताओं को वोटर बनने हेतु जागरूक करें। कार्यक्रम में खण्ड शिक्षा अधिकारी शाहगंज राजीव कुमार यादव ने बताया कि लोकतंत्र तभी मजबूत होगा जब प्रत्येक नागरिक अपने मताधिकार का सदुपयोग करेगा। इसलिए प्रत्येक युवा जिनकी आयु 18 वर्ष से ऊपर है, वें अपना या परिवार के सदस्य को वोटर बनवाए। उन्होंने बताया कि लोकतंत्र में बिना भय, लालच, भेदभाव के अपने मत का सदुपयोग करें ताकि लोकतंत्र मजबूत हो सके। उन्होंने सभी प्रधानाध्यापक व अध्यापकों से भी अनुरोध किया कि वे अपने विद्यालय में चुनावी पाठशाला का गठन कर बच्चों व अभिभावकों को निर्वाचन साक्षरता के प्रति जागरूक करें ...

विधायक और कथित सपा नेता के विवाद को लेकर सपा जन पहुंचे डीएम के दरबार, जानें डीएम से क्या हुई मांग

Image
जौनपुर। विगत 23 अक्टूबर को सपा के प्रदेश महासचिव के स्वागत के दौरान सपा के मल्हनी विधायक लकी यादव और सपा के कथित नेता डाॅ मनोज कुमार यादव के विवाद के मामले को अब सपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता विधायक के पक्ष में आवाज बुलंद करने लगे है  आज मल्हनी विधानसभा क्षेत्र के सपा अध्यक्ष के नेतृत्व में सपाईयों ने एक पत्रक के जरिये जिलाधिकारी के दरबार में पहुंचाते हुए विधायक के खिलाफ थाना बक्शा में दर्ज फर्जी मुकदमें को निरस्त कराने की मांग किया है। जिलाधिकारी ने सपा जनों की बात को गम्भीरता से सुनने के पश्चात पुलिस अधीक्षक से भी बात किये और निर्देश भी दिया कि मामले को गंभीरता लें और जो सही हो उसके अतिरिक्त कुछ भी न किया जाये साथ ही ज्ञापन देने वालों को आश्वस्त किया कि पूरे मामले की जांच एसडीएम से करा कर न्याय कराया जायेगा।  मांग पत्र में सपा जनों ने कहा कि महासचिव के स्वागत के समय गाड़ियों के ओवर टेक को लेकर विधायक के सहयोगियों और कथित सपा नेता डा मनोज कुमार यादव के बीच कहा सुनी हो गयी थी इसी को लेकर लखौंवा बाजार में सुरक्षा कर्मियों की मौजूदगी में डा मनोज कुमार यादव ने विधाय...

नकली नोट के साथ सिपाही सहित 06 लोग गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज कर भेजे गये जेल, सिपाही निलंबित

Image
एटीएस आजमगढ़ की टीम ने वाराणसी स्थित चौकाघाट से पैसा तीन गुना करने और जाली नोट खपाने वाले गिरोह के सिपाही समेत छह आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से एक लाख 40 हजार असली नोट और साढ़े तीन लाख रुपये के जाली नोट (चिल्ड्रेन रिजर्व बैंक) बरामद हुआ। कैंट थाने में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। गिरोह में शामिल आजमगढ़ के सिधारी थाने का एक सिपाही भी शामिल है। एटीएस आजमगढ़ इकाई के निरीक्षक कमलेश कुमार पासवान को सूचना मिली थी कि जाली नोट से धोखाधड़ी और लोगों को झांसे में लेकर तीन गुना रकम करने का गिरोह आजमगढ़ से चार पहिया वाहन से वाराणसी के चौकाघाट पर लेनदेन के लिए गया है। एटीएस की टीम ने भोर में करीब तीन बजे चौकाघाट-घौसाबाद स्थित पेट्रोल पंप के पास घेर लिया। वाहन से छह व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू हुई। इसमें बावर्दी आजमगढ़ के सिधारी थाने के सिपाही इंद्रसेन यादव निवासी रानी गंज प्रतापगढ़, राजेश मौर्य निवासी भरतपुर बिलरियागंज आजमगढ़, वकील कन्नौजिया, शिवशंकर यादव निवासी हैदराबाद रौनापार आजमगढ़ के कब्जे से तीन लाख 50 हजार छह सौ रुपये के जाली नोट बरामद हुए। प...

सवाल क्या यूपी में अधूरे मेडिकल कॉलेजों का हुआ उद्घाटन ? रिएलिटी चेक से खुली सच की पोल

Image
विधानसभा चुनाव में बढ़त लेने के लिए देश के  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर से नौ मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन किया. पीएम मोदी ने सिद्धार्थनगर में बने मेडिकल कॉलेज के साथ-साथ वहीं से एटा, हरदोई, प्रतापगढ़, फतेहपुर, देवरिया, गाजीपुर, मिर्जापुर और जौनपुर के मेडिकल कॉलेजों का भी डिजिटल माध्यम से उद्घाटन किया। इनमें से आठ मेडिकल कॉलेज केंद्र प्रायोजित योजना के तहत स्वीकृत किए गए हैं। उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले, केंद्र और यूपी में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी एक साथ 9 मेडिकल कॉलेजों के उद्घाटन को बड़ी उपलब्धि के तौर पर पेश कर रही है. इस बीच, यूपी तक ने इनमें से 7 मेडिकल कॉलेज पर पहुंचकर यह जानने की कोशिश की है कि कितने कॉलेज पूरी तरह बनकर तैयार हैं और वहां सुविधाओं की क्या स्थिति है. इस मुद्दे को लेकर जौनपुर से बसपा के सासंद श्याम सिंह यादव ने बड़ा सवाल खड़ा किया है और कहा कि भाजपा के लोग पहले कहते थे झूठ की साइकिल चलायी जा रही है और आज खुद झूठ की रेल चला रहे है। इस स्थिति को जानने से पहले यह भी जान लीजिए कि इन...

यूपी पुलिस के इन्सपेक्टर और सब इन्सपेक्टर के 3044 पद हुए सृजित, डिटेल खबर में

Image
प्रदेश सरकार ने सशस्त्रत्त् पुलिस में इंस्पेक्टर के 45 एवं सब इंस्पेक्टर के 2999 पदों को मिला कर कुल 3044 पद सृजित करने का फैसला किया है। इस फैसले से पीएसी / सशस्त्रत्त् पुलिस में कई वर्षों से एक ही पद पर कार्यरत जवानों को प्रोन्नति के अवसर प्राप्त होंगे, जिससे उनके मनोबल पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। राज्य सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि पीएसी एवं नागरिक पुलिस में प्रोन्नति के समान अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से यह फैसला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर लिया गया है। नए पदों का सृजन कांस्टेबल के 3040 तथा हेड कांस्टेबल के 1489 पदों को समाप्त करते हुए किया गया है। इन पदों के स्थान पर सशस्त्रत्त् पुलिस में इंस्पेक्टर (ग्रेड पे 4600) व सब इंस्पेक्टर (ग्रेड पे 4200) के 3044 पद सृजित किए गए हैं। समाप्त किए गए पदों में कांस्टेबल नागरिक पुलिस के 1545 पद, सशस्त्रत्त् पुलिस के 676 पद व पीएसी के 819 पद शामिल हैं। इसी तरह समाप्त किए गए पदों में हेड कांस्टेबल नागरिक पुलिस के 1320 पद व सशस्त्रत्त् पुलिस के 169 पद शामिल हैं। उन्होंने बताया कि नागरिक पुलिस के पदावनत एवं पीएसी में स्थाना...

टीजीटी का परिणाम घोषित,परिणाम देख सकते है चयन बोर्ड की बेबसाइट पर

Image
प्रदेश के सहायता प्राप्त माध्यमिक स्कूलों में प्रशिक्षिक स्नातक सहायक अध्यापक (टीजीटी) के पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को दीपावली से पहले बड़ा तोहफा मिला है। उनके लिए नौकरी के लिए इंतजार खत्म हो गया। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने सभी 16 विषयों में टीजीटी के 12603 पदों का अंतिम चयन परिणाम घोषित कर दिया है। लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के पैनल, मेरिट सूची और कटऑफ चयन बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। सुप्रीम कोर्ट ने 31 अक्तूबर तक चयन प्रक्रिया पूरी करने का आदेश दिया था। चयन बोर्ड ने एक साल से कम समय में विज्ञान, हिंदी, संस्कृत, गृह विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, गणित, कला, अंग्रेजी, कृषि, शारीरिक शिक्षा, वाणिज्य, सिलाई, उर्दू, संगीत वादन, संगीत गायन और जीव विज्ञान का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया। उप सचिव नवल किशोर के मुताबिक सफल घोषित किए गए अभ्यर्थियों को विद्यालय आवंटन का ऑनलाइन विकल्प प्रस्तुत करने के लिए 29 अक्तूबर तक का समय दिया गया है। इसका लिंक चयन बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है। दूसरी ओर, चयन बोर्ड ने एक विज्ञप्ति के माध्...