मामूली विवाद को लेकर दबंगो ने युवक के गले पर चाकू से किया हमला,अब सलाखों के पीछे

जौनपुर । थाना चन्दवक क्षेत्र स्थित सिधौना गांव में पुरानी रंजिश को लेकर दबंगो ने एक युवक के गले पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया है। खबर है कि गम्भीर हालत में युवक को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। घटना की सूचना पर पुलिस मामले की जांच में जुटी रही। जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी इन्द्रसेन सिंह के 28 वर्षीय पुत्र शशांक सिंह का पड़ोसी दो भाई अमन एवं आदेश पुत्र विपिन सिंह से कुछ दिवस पहले मेले में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था।आज मंगलवार की सुबह घर के बाहर बने शौचालय से लौटते समय दोनों भाइयों ने आदेश और अमन ने शशांक के गर्दन पर चाकू से वार कर दिया। चाकू लगते ही शशांक ने शोर मचाया। आवाज सुनकर आस-पास के लोग दौड़ पड़े। मौके पर पहुंचे तो देखा कि शशांक खून से लथपथ पड़ा है। आनन फानन में उपचार के लिए सीएचसी डोभी ले जाया गया। डाक्टरों ने बेहतर इलाज हेतु वाराणसी के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। उधर घटना के बाद दोनों आरोपी भाई फरार हो गए। बाद में पीड़ित के परिजन की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है।