यूपी सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए आयोग की तैयारी शुरू, जानें कब हो सकती है तारीख की घोषणा

उत्तर प्रदेश उत्तराखंड समेत पांच राज्यों में आज से विधानसभा चुनाव की तैयारियां और रफ्तार पकड़ लेंगी। क्योंकि आज इलेक्शन कमीशन ने यह संकेत दे दिया है कि वह जनवरी से फरवरी महीने के बीच में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव करा देगा। 20 दिसंबर के बाद कभी भी विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही अचार संहिता लागू हो सकती है। आयोग ने सरकार से कहा है कि वह तीन सालों से एक ही जगह पर जमे अधिकारी जो चुनाव को प्रभावित कर सकते हैं, उन्हें तुरंत हटाए। चुनाव आयोग ने इसके लिए निर्देश पत्र जारी किया है। इलेक्शन कमीशन ने जो निर्देश पत्र जारी किया है उसके मुताबिक एक नवंबर से मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य शुरू होगा। 20 दिसंबर तक सभी दावे,आपत्तियों का निस्तारण किया जायेगा। इसके बाद 5 जनवरी 2022 को मतदाता सूची जारी होगी। बता दें यूपी सरकार का कार्यकाल 14 मई 2022 तक है। उससे पहले नई सरकार को चुना जाना है। चुनाव आयोग की तैयारियों को देखते हुए अब यह कहा जा सकता है कि जनवरी और फरवरी के बीच यूपी, उत्तराखंड, गोवा, मणिपुर, पंजाब में चुनाव हो सकते हैं। देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में व...