समीक्षा बैठक में जानें क्या है डीएम के शख्त निर्देश, किसी विभाग को क्या दिया आदेश

जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न विभागों के अधिकारियों और कार्यदायी संस्थाओं की समीक्षा बैठक की गई और जनपद के विकास की योजनाओं की प्रगति के संबंध में चर्चा की गई। बैठक में विद्युत विभाग की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिए गए कि बिजली चोरी किसी भी दशा में न होने पाये, जिस क्षेत्र में बिजली की चोरी हो रही है वहां पर विजिलेंस टीम को सक्रिय करें और विद्युत आपूर्ति बाधित न हो इसका ध्यान रखें। जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया कि कोटेदारों से बिजली का बिल जमा कराना सुनिश्चित करें, जिलाधिकारी ने जिला स्वच्छता समिति को निर्देशित किया कि शौचालय मानक के अनुरुप ही बनाये जाय और ग्रामीण क्षेत्र में बने शौचालय का प्रयोग करने हेतु जागरूक करें। उन्होंने कहा कि पंचायत भवन के निर्माण कार्य में तीव्रता लाते हुए निर्धारित लक्ष्य को पूर्ण करें। सिंचाई विभाग को नहरों की सफाई कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि कृषि क्रय केंद्र मण्डियों को पर्याप्त मात्रा में खोला जाए। पराली का प्रबंधन अच्छी तरह किया जाए जिससे उसका प्रयोग पशु ...