पुरानी पेंशन सहित 24 सूत्रीय मांग को लेकर पूर्वांचल विश्वविद्यालय में शिक्षको का धरना प्रदर्शन

जौनपुर। उत्तर प्रदेश विश्वविद्यालय महाविद्यालय शिक्षक महासंघ (फुपुक्टा) के आह्वान पर पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में,महाविद्यालय शिक्षकों ने विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के नेतृत्व में मंगलवार को जोरदार धरना प्रदर्शन किया।धरना 10 बजे से प्रशासनिक भवन के समक्ष शुरू हुआ और 3 बजे मुख्यमंत्री, राज्यपाल एवं उच्च शिक्षा मंत्री को सम्बोधित 24 सूत्री मांगों का ज्ञापन कुलपति को सौंपने के साथ समाप्त हुआ,शिक्षक संघ के अध्यक्ष व महामंत्री ने विश्वविद्यालय स्तर पर लम्बित शिक्षक समस्याओं से सम्बंधित 16 सूत्री मांगों का ज्ञापन कुलपति को देते हुए उनके शीघ्र निस्तारण की मांग की। धरने में 500 से अधिक शिक्षकों का जमावड़ा रहा। शिक्षक संघ अध्यक्ष डॉ विजय कुमार सिंह ने अपने संबोधन में,यू0 जी0 सी0 रेगुलेशन के अनुरुप ,प्रोफेसर पदनाम, सेवानिवृत्ति आयु 65, फीडर कैडर का लाभ,शिक्षकों की प्रोन्नति, एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अव्यवहारिक पहलुओं से जुड़े अन्य मुद्दे उठाते हुए कहा कि वर्तमान सरकार शिक्षकों की सहन सीमा अब पार हो चुकी है, यदि शीघ्र ही इन मांगों को पूरा नहीं किया गया तो शिक्षक न केवल सड़क पर उतर...