विक्षिप्त व्यक्ति ने अपने ही पुत्र की गला घोंटकर किया हत्या, पुलिस छानबीन में जुटी

जौनपुर। थाना कोतवाली क्षेत्र स्थित पुरानी बाजार इलाके में मंगलवार की भोर में विक्षिप्त व्यक्ति ने अपने अबोध बेटे की गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। मल्हनी पड़ाव निवासी जाबिर नामक व्यक्ति ने भोर में करीब चार बजे अपने 13 महीने के बेटे यूसुफ को मौत के घाट उतार दिया। इस दौरान आरोपित ने अपनी पत्नी पर भी हमला किया और जान लेने की कोशिश की। परिजनों के अनुसार इस दौरान किसी तरह पत्नी ने अपनी जान बचाई। वहीं बच्चे की मौत के बाद पुलिस को सूचना दी गई तो मौके पर पहुंचकर टीम ने छानबीन की है। परिजनों के अनुसार प्रतिरोध करने पर अपनी मां नूरजहां का सिर फोड़ डाला। उसकी पत्नी सना के शोर मचाने पर आसपास के लोग जुट गए। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। आसपास के लोगों के अनुसार जाबिर का दिमागी संतुलन काफी समय से खराब चल रहा है। इसी मनोदशा में उसने अपने बेटे को मार डाला। उसके एक अन्य तीन वर्ष का पुत्र जियान है। सीओ सिटी जितेंद्र दुबे का कहना है कि अभी स्पष्ट तौर पर हत्या की बात नहीं कही जा सकती। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार सिंह मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुटे...