आइए जानते है ये बैंक चेक बुक एक अक्टूबर से क्यों बदलने जा रही है

बैकों की कार्यप्रणाली अब नए सिरे से बदलने जा रही है, एटीएम कार्ड पूरी तरह से चिप फार्मेट में होने के बाद अब नंबर चेकबुक का है। नए सुरक्षा के साथ चेक बुक को पूरी तरह से अब बदला जा रहा है। कई बैंकों में पूर्व में ही बदलाव हो गए हैं तो दूसरी ओर कुछ बैंकों में चेक बुक को बदलने और नए सिरे से करने की तैयारी की जा रही है। चेक बुक को लेकर अब बैंक अपने ग्राहकों से इसे बदलवाने की भी अपील कर रहे हैं क्योंकि यह अब अमान्य हो जाएगा तो ग्राहक को ही समस्या झेलनी पड़ेगी। बैंकोंं ने बताया कि चार माध्यमों से ग्राहक नई चेकबुक प्राप्त कर सकते हैं। नई चेकबुक की समस्या होने पर काल सेंटर से भी मदद ले सकते हैं। ओरियंटल बैंक आफ कामर्स (ओबीसी) और यूनाइटेड बैंक आफ इंडिया (यूबीआई) की चेकबुक एक अक्टूबर से अमान्य हो जाएगी। पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) अपने ग्राहकों को ईमेल और मैसेज के माध्यम से नए चेक बुक प्राप्त करने के लिए आग्रह कर रहा है। बैंक ने अपने ग्राहकों से कहा है कि नए आइएफएससी और एमआइसीआर के जरिए वो पीएनबी की शाखाओं से चेक बुक बदल सकते हैं। ग्राहक नए चेकबुक के लिए इंटरनेट बैंकिंग...