शैक्षणिक समय को लेकर आज माध्यमिक शिक्षक संघ का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

जौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ का एक दिवसीय धरना जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर जिला अध्यक्ष सुधाकर सिंह के नेतृत्व में संपन्न हुआ जिसका संचालन जिला मंत्री प्रमोद कुमार सिंह ने किया । धरने का आयोजन प्रदेश नेतृत्व द्वारा अपने प्रांतीय कार्यकारिणी के बैठक में लिए गए फसलों के क्रम में था। प्रदेश के विद्यालयों शैक्षणिक समय को बदलकर 8:00 बजे से 4:30 बजे तक चलाने को लेकर शिक्षक लंबे समय से आंदोलनरत हैं ।जिसके कारण आज प्रदेश भर के समस्त जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में यह प्रदर्शन कार्यक्रम हो रहा है। इस बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष सिंह बहादुर सिंह ने इस बात पर क्षोभ व्यक्त किया कि दिया सहमति के बाद भी सरकार ने हमारे मांगों को नजरअंदाज किया। पुरानी पेंशन योजना बहाली,तदर्थ शिक्षकों का विनियमितिकरण,चिकित्सीय सुविधा पर संगठन लंबे समय से आंदोलनरत हैं। प्रदेशमंत्री ने धरने के मुद्दों को शिक्षकों के समक्ष प्रस्तुत किया। जिलाध्यक्ष सुधाकर सिंह इस बात को लेकर धरने पर उपस्थित सभी को शिक्षकों को धन्यवाद दिया और उपस्थिति के कारण धरने की सफलता के लिए धन्यवाद दिया। जि...