जौनपुर पुलिस अधीक्षक ने बृहद पैमाने पर दरोगाओ सहित चौकी प्रभारियों के बदले कार्यक्षेत्र, जानें किसे कहां भेजा गया

जौनपुर। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी ने देर रात 68 उप निरीक्षकों को ताश के पत्ते की तरह फेट दिया है। इस तबादले की आंधी में नौ पुलिस चौकी प्रभारी भी जद में आये है। संभवत: यह पहला मौका है जब एक साथ इतने उप निरीक्षकों का एक साथ तबादला किया गया है। विवेक कुमार तिवारी चौकी प्रभारी भंडारी से चौकी प्रभारी धनियामऊ, रोहित कुमार मिश्र प्रभारी चौकी शिकारपुर से प्रभारी चौकी भंडारी, अवधनाथ यादव प्रभारी चौकी शकरमंडी से थाना बदलापुर, संतोष कुमार पांडेय प्रभारी चौकी पुरानी बाजार से थाना सुरेरी, प्रियंका सिंह प्रभारी महिला रिपोर्टिंग चौकी कोतवाली से प्रभारी चौकी पुरानी बाजार, देवेंद्र कुमार दुबे प्रभारी चौकी टीडी कालेज से थाना केराकत, युगल किशोर राय प्रभारी चौकी पराऊगंज से प्रभारी चौकी टीड़ी कालेज, विनोद कुमार सचान प्रभारी चौकी राजा बाजार से थाना बरसठी तैनात किए गए हैं। मिथिलेश कुमारी प्रभारी महिला रिपोर्टिंग चौकी मछलीशहर से थाना लाइन बाजार, वरुणेंद्र कुमार राय प्रभारी चौकी कस्बा थाना सुरेरी से थाना शाहगंज, विवेकानंद सिंह प्रभारी चौकी सीतम सराय से शहर कोतवाली स्...