कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए दीवानी न्यायालय में 22 जुलाई से शुरू होने सभी कार्य - जिला जज

जौनपुर। जनपद न्यायाधीश एमपी सिंह ने बजरिए विज्ञप्ति अवगत कराया कि महानिबंधक उच्च न्यायालय ने कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए अधीनस्थ न्यायालयों के संचालन के संबंध में नवीन दिशा निर्देश निर्गत किया हैं। न्यायालय के आदेश के अनुपालन में व पूर्व में पारित प्रशासकीय आदेश के क्रम में सभी न्यायालयों को लॉक डाउन के पश्चात खोलने एवं क्रियाशील किए जाने हेतु निर्देश निर्गत किए गए हैं। आदेश 22 जुलाई 2021 से प्रभावी होगा। नवीन दिशा निर्देश के अनुपालन में जनपद न्यायालय जौनपुर तथा ग्राम न्यायालय शाहगंज, मछलीशहर व केराकत समेत सभी न्यायालयों में समस्त प्रकार के न्यायिक व प्रशासनिक कार्य विधि अनुसार नियमानुसार प्रचलित नियमों, उच्च न्यायालय के दिशा निर्देश व समय-समय पर निर्गत परिपत्रों के अनुसार संपादित किए जाएंगे। समस्त न्यायालयों के पीठासीन अधिकारीगण द्वारा प्रभावी कदम उठाते हुए यह सुनिश्चित किया जाएगा कि एक समयावधि में न्यायालय की कार्रवाई/सुनवाई के समय दूरी का पालन करते हुए न्यूनतम संख्या में वादकारीगण व विद्वान अधिवक्तागण मौजूद रहे। पीठासीन अधिकारी न्यायालय कक्ष मे...