पीएम के वाराणसी दौरे के समय 15 जुलाई को हो सकता है जौनपुर मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन

जौनपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 15 जुलाई को वाराणसी में प्रस्तावित कार्यक्रम की सुबगुबाहट के साथ एक बार फिर जौनपुर के राजकीय मेडिकल कालेज के उद्घाटन की चर्चा तेज हो गयी है। जिला प्रशासन भी तैयारियों में तेजी से जुट गया है। खुद जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा उद्घाटन समारोह के तैयारियों और अन्य व्यवस्धाओं की कमान संभाले हुए है। हालांकि अभी सरकारी सूत्र कुछ भी अधिकृत रूप से कह पाने की स्थित में नहीं है लेकिन संभावनायें पूरी तरह से बलवती है कि प्रधानमंत्री प्रदेश के 09 मेडिकल कॉलेज की कड़ी में जौनपुर मेडिकल कॉलेज का भी उद्घाटन कर सकते है। इन दिनों दिन रात मेडिकल कॉलेज की तैयारियां जोरो पर चल रही हैं। खबर है कि मेडिकल कालेज का उद्घाटन पीएम वर्चुअल किया जायेगा। इसके लिए सजावट व इंटरनेट कनेक्टिविटी, कंप्यूटर आदि की व्यवस्थायें की जा रही है। सभागार में मेडिकल कालेज की फैकेल्टी, स्टाफ, डीएम सहित अन्य अधिकारियों के तथा मीडिया के बैठने की पूरी व्यवस्था की जा रही है। आपको बताते चले कि पीएम मोदी प्रदेश के नौ राजकीय मेडिकल कालेज के साथ इसका भी उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन के ...