ढाई घन्टे में कोतवाली पुलिस ने जानें कैसे तीन गायब बच्चों को बरामद कर परिजनो को सौंपा

जौनपुर। कोतवाली पुलिस ने आज तीन गायब बच्चो को महज ढाई घन्टे में बरामद कर परिजनों को सौंप दिया है पुलिस की यह सक्रियता शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है । खबर है कि आज 03 बजे दिन में ग्राम प्रधान हमजापुर थाना सरायख्वाजा द्वारा सूचना दी गयी कि उसके गाँव के रेनू पत्नी मनोज चौहान अपने चार बच्चों के साथ अपने मायके आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़ से आ रही थी एवं जब वह अपने बच्चो के साथ चांद मेडिकल चौराहा पहुची तो वहा बाईक से एक व्यक्ति अज्ञात आया और इसके तीन बच्चो क्रमशः मिनाक्षी(लड़की) उम्र 8 वर्ष व राधा (लड़की) उम्र 6 वर्ष व मनी (लड़का) उम्र 3 वर्ष को मोटरसाइकिल पर बैठाकर लेकर भाग गया। इस सूचना पर थाना कोतवाली पुलिस द्वारा तत्काल गम्भीरता पूर्वक कार्यवाही करते हुये महिला के बताये चांद मेडिकल चौराहा पर लगे सी.सी.टी.वी कैमरे से जांच किया गया तो महिला सिर्फ एक बच्चे शनि उम्र 7 वर्ष के साथ जाती दिखायी दी। इस बीच कोतवाली से लगभग दो-दो आरक्षियों की 10 टीम बनाकर व सभी चौकी इंचार्जों को क्षेत्र में ढुढने के लिये लगाया गया इसी क्रम में उपरोक्त तीनों बच्चो लवारिश हालत में बदलापुर पड़ाव प...