गृहमंत्री के साथ सीएम की बैठक खत्म,यूपी भवन में सीएम से जानें क्यों मिलने गये जतिन प्रसाद

दिल्ली में गृह मंत्री एवं सीएम योगी की बैठक खत्म होने के बाद सीएम फिर यूपी भवन पहुंच गये है। इस मुलाकात के राजनैतिक मायने निकाले जा रहे है जबकि सीएम योगी ने ट्वीट कर इसे शिष्टाचार मुलाकात बताया है। सीएम योगी को यूपी भवन पहुंचने के बाद एक दिन पहले भाजपाई बने जतिन प्रसाद का सीएम योगी से यूपी भवन पहुंच कर मुलाकात करने के राजनैतिक मायने खोजे जा रहे है। संभावना व्यक्त की जा रही है कि भाजपा यूपी में जतिन प्रसाद को कोई अहम जिम्मेदारी दे सकती है। इतना ही नहीं भाजपा की सहयोगी पार्टी अपना दल की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल भी गृह मंत्री से मिली तो खबर वायरल हो गई कि यूपी में मंत्रिमंडल के विस्तार में अपना दल को शामिल किया जा सकता है। राजनैतिक चर्चायें तेज है लेकिन पीएम से बात के बाद स्थिति साफ होने की संभावना है।