Posts

Showing posts from April 17, 2021

बढ़ती कोरोना की भयावहता से आवाम दहशत जदा, मरने वालों की संख्या पहुंची 115

Image
भाजपा नेता और पुस्तक व्यवसायी की मौत से कांप उठी आवाम  जौनपुर। जनपद में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। प्रति दिन हो रही मौतों से जिले में हाहाकार मच गया है। कोई भी दवा अथवा दुआ कोरोना संक्रमण में काम नहीं आ रही है। परिवार के लोग मौत का देखते असहाय नजर आ रहे है। आज जनपद में दो मौतों ने पूरे शहर को झंकझोर कर रख दिया है। बड़ी बात यह है कि दहशत इतना की शुभ चिन्तक शवों का अन्तिम दर्शन करने का साहस नहीं कर पा रहे हैं।  बतादे कि भाजपा के जिला महामंत्री अशोक कुमार मौर्य उम्र लगभग 65 साल की तबियत अचानक दिन में दो बजे के आसपास बिगड़ी सांस लेने में तकलीफ होने लगी परिवार के लोग तत्काल उन्हें उपचार के लिए कोविड 19 अस्पताल ले गये जहां पर रात्रि लगभग 8.30 के आसपास उनकी मौत हो गयी है। मौत की खबर वायरल होते ही भाजपा सहित उनके शुभ चिन्तकों में शोक छा गया। अशोक जी अपने जीवन काल में लम्बे समय से समाज और राजनैतिक दलों से जुड़ कर जनता की सेवा करते रहे है। वर्तमान में भाजपा की राजनीति करते हुए पार्टी में महामंत्री पद पर आसीन रहे है।  इसके पहले शहर लब्ध प्रतिष्ठित पुस्तक के व्यवसायी देश

जौनपुर सहित चार जिलों में जल्द खुलेंगी बीएसएल टू लैब सीएम का आदेश

Image
प्रदेश के सभी जिलों में जांच का दायरा बढ़ाने की तैयारी है। इसके तहत जौनपुर, बलिया, गाजीपुर और प्रतापगढ़ में बीएसएल टू लैब बनेगी। इससे इन जिलों में आरटीपीसीआर जांच आसान हो जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जांच की स्थिति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रतिदिन ढाई लाख जांच का लक्ष्य हासिल किया जाए। 4 जिलों में लैब बनने से वहां जांच आसान हो जाएगी। लोगों को समय पर जांच रिपोर्ट मिल सकेगी। दूसरी तरफ आसपास के जिलों पर जांच का दबाव भी कम होगा। कोरोना के लक्षण वालों को तत्काल मिलेगा इलाज महानिदेशक डीएस नेगी ने बताया कि जिन लोगों को कोविड के लक्षण हैं पर उनकी कोरोना की रिपोर्ट नहीं आई है और ब्लड रिपोर्ट में कोरोना पाया गया है उन्हें तत्काल इलाज उपलब्ध कराने की रणनीति बनाई गई है। इसके तहत शासन को प्रस्ताव भेज दिया गया है। जिन लोगों में कोरोना के लक्षण दिख रहे हैं उनकी रिपोर्ट आने से पहले कोविड की दवाएं दे दी जाएंगी। इससे उनकी हालत गंभीर नहीं होगी।  स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ डीएस नेगी ने बताया कि लक्षण वाले मरीज आईवर मेक्टिन-12 खाना खाने के बाद दिन भर में एक 3 दिन त

पीयू के शिक्षक- कर्मचारियों का हुआ कोरोना टेस्ट

Image
  कुलपति ने वीडियो मैसेज जारी कर संक्रमण से बचाव के बताए तरीके जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के अतिथि गृह में करंजकला ब्लॉक के स्वास्थ्य केंद्र की टीम द्वारा परिसर के अधिकारियों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों का कोरोना संक्रमण का  टेस्ट  किया गया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर निर्मला एस मौर्य ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण स्वास्थ्य विभाग से विश्वविद्यालय के शिक्षक प्रो देवराज, डॉ प्रमोद यादव, डॉ पुनीत धवन, डॉ धर्मेन्द्र सिंह, डॉ धीरेन्द्र, परीक्षा नियंत्रक व्यास नारायण सिंह, सहायक कुलसचिव अजित प्रताप सिंह, लक्ष्मी प्रसाद मौर्या  एवं परिसर में रह रहे लोगों के कोरोना संक्रमण के टेस्ट के लिए अनुरोध किया था।  कुलपति ने कहा कि कोरोना का संक्रमण बहुत तेजी से बढ़  रहा है। मास्क का अनिवार्य रूप से इस्तेमाल करें। उन्होंने कोरोना संक्रमण से बचाव एवं जागरूकता के लिए कुछ दिनों पहले वीडियो संदेश भी जारी किया है। वीडियो में उन्होंने मास्क पहनना और सैनिटाइजर का प्रयोग कैसे करें इसको प्रदर्शित कर बताया भी है। शनिवार विश्वविद्यालय के अतिथि गृह में 50 से अधिक लोगों का टेस्ट

कोरोना से निपटने के लिए सरकार का फैसला बिना टेन्टर के ही अस्पताल खरीदे दवा एवं उपकरण

Image
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना महामारी की आपात परिस्थितियों को देखते हुए बड़ा फैसला किया है। सरकारी अस्पतालों, मेडिकल कॉलेजों और चिकित्सा संस्थानों में दवाइयों और उपकरणों की किल्लत न हो, इसके लिए तीन महीने तक बिना टेंडर के सरकारी अस्पताल, मेडिकल कॉलेज और चिकित्सा संस्थान दवाइयों और उपकरणों की खरीद कर सकेंगे। ऐसे ही सरकारी अस्पतालों, मेडिकल कॉलेजों और चिकित्सा संस्थानों में सेवाओं के लिए भी छूट दी गई है। अब स्थानीय स्तर पर सेवाओं या मैनपावर के लिए टेंडर निकालने की जरूरत नहीं है। सीएम योगी के निर्देश पर प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा आलोक कुमार ने आदेश जारी कर दिए हैं।   चूंकि वैश्विक महामारी की आपात परिस्थितियों में दवाइयों, उपकरणों और तात्कालिक सेवाओं के लिए टेंडर प्रक्रिया अपनाने में समय लग सकता है। इसलिए इन वस्तुओं की खरीदारी या सेवाओं के लिए 12 अप्रैल से 11 जुलाई तक बिना टेंडर के खरीदारी की छूट दी गई है। प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा आलोक कुमार ने बताया कि  खरीद की जाने वाली सामग्री की मात्रा, मानकों का अनुपालन, गुणवत्ता और एक्सपायरी डेट के सत्यापन का उत्तरदायित्व च

डीएम ने एल टू अस्पताल का किया निरीक्षण मौत की दर रोकने का निर्देश

Image
जौनपुर। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने गत रात्रि जिला अस्पताल में बने एल 2 हॉस्पिटल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अस्पताल भर्ती मरीजों की संख्या की जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राकेश कुमार से प्राप्त की । उन्होंने मुख्यचिकित्सा अधिकारी को  निर्देश दिया की कोरोना वायरस से किसी की मृत्यु ना होने पाए। जिलाधिकारी ने अस्पताल में आक्सीजन की उपलब्धता बनाये रखने एवं बेड की संख्या बढ़ाये जाने के भी निर्देश दिये गए।  इस दौरान जिलाधिकारी ने कोतवाल को नाईट कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिया। उन्हाने शहर में चल रहे साफ-सफाई एवं सेनेटाइजेशन कार्य का निरीक्षण किया और अधिशाषी अधिकारी संतोष मिश्रा को नियमित रुप से साफ सफाई कराये जाने के निर्देश दिए।  

लाकडाउनः आज रात 08 बजे से सोमवार को सुबह 07बजे तक लागू - डीएम जौनपुर

Image
मास्क न लगाने वालों से जुर्माना होगा वसूल, पहले 1000 फिर 10 हजार रूपये - डीएम  जौनपुर। कोविड-19 वायरस जनित महामारी पर प्रभावी नियंत्रण हेतु स्थानीय प्रतिबंध लगाए जाने संबंधी प्रावधान के अनुपालन में जनपद जौनपुर में कोविड-19 संक्रमण के प्रकरणों पर प्रभावी नियंत्रण के दृष्टिगत जिला मजिस्ट्रेट मनीष कुमार वर्मा द्वारा आज 17 अप्रैल 2021 से रात्रि 8ः00 बजे से दिनांक 19 अप्रैल 2021 को प्रातः 7ः00 बजे तक( 35 घंटे) कोरोना कर्फ्यू लगाए जाने का के निर्देश दिए गए हैं । उक्त कर्फ्यू अवधि में आवश्यक सेवाओं/ स्वास्थ्य सेवाओं/सफाई आदि से जुड़े कर्मियों के अतिरिक्त कोई अन्य आवागमन की अनुमति नहीं होगी। जिला स्तर पर अग्निशमन विभाग द्वारा नगर पालिका/ नगर पंचायत/ ग्राम पंचायत स्तर पर साफ सफाई का विशेष अभियान चलाकर सेनेटाइजेशन व फागिंग की जाएगी । उन्हाने निर्देश दिया है कि शहर/ग्रामीण क्षेत्र के हर कोने में मास्क की अनिवार्यता सुनिश्चित कराई जाए । इसका अनुपालन न होने पर पहली बार रू1000 तथा दूसरी बार अधिकतम रुपए रु10000 तक जुर्माना किया जाए। मास्क की अनिवार्यता सुनिश्चित करने हेतु संबंधित थानों के

जेल अधीक्षक की पहल कारागार में बन्दी बना रहे है मास्क

Image
प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देख अब जिला कारागार में कुशल बन्दी कारीगरों द्वारा मास्क बनाने का काम जेल अधीक्षक सोनभद्र ने शुरू कर दिया है। खबर है कि मास्क उन शहरों को आपूर्ति किया जायेगा जहाँ अधिक कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे है। जेल में सुरक्षित तरीके से कुशल कारीगर बंदियों ने बड़े पैमाने पर मास्क बनाने का कार्य शुरू किया है। यही मास्क विभिन्न विभागों में भेजा जाएगा। जिला कारागार जेल अधीक्षक मिजाजी लाल के अनुसार बड़े-बड़े महानगरों में कोरोना वायरस महामारी ने अपना पांव पसारना शुरू कर दिया है। जिसको देखते हुए कारागार की सुरक्षा व्यवस्था को देखते और सतर्कतापूर्ण हर पहलू पर ध्यान केंद्रित किया गया है। इसी के साथ कुशल कारीगर बंदियों के द्वारा बड़े पैमाने पर मास्क भी बनाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। यह विभिन्न विभागों में भेजा जाएगा।

डा मुनिराज शास्त्री के निधन से सामाजिक क्षेत्र से लेकर शिक्षा जगत को हुईं अपूर्णीय क्षति - डा लाल रत्नाकर

Image
जौनपुर। शोषित एवं दलित सहित पिछड़ो के हितों के लिए आपने जीवन काल तक संघर्ष रत रहने वाले तथा विद्यार्थी जीवन से ही समाजवादी विचारधारा के समर्थक एक प्राचार्य के रूप में शिक्षा जगत में अलख जगाने वाले डा मुनिराज शास्त्री को कोरोना संक्रमण ने अपने आगोश में लेकर बीते 16 अप्रैल को अचानक काल के गाल में पहुंचा दिया है। उनके निधन से सामाजिक क्षेत्र से लेकर शिक्षा जगत को भारी अपूर्णीय क्षति हुई है।  डॉ मनराज शास्त्री के प्रति अपनी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए डा लाला रत्नाकर ने जानकारी दिया है कि डा शास्त्री जी का जन्म 1 जुलाई 1941 को जौनपुर जनपद के बटाऊबीर के पास स्थित सराय गुंजा गांव में हुआ । इनकी आरंभिक शिक्षा दीक्षा प्राइमरी स्कूल से शुरू होकर सल्तनत बहादुर इंटर कॉलेज से इंटर की परीक्षा के उपरांत इन्होंने अपनी स्नातक तक की पढ़ाई बदलापुर डिग्री कॉलेज से की, आगे की पढ़ाई के लिए इलाहाबाद विश्वविद्यालय गये और वहीं से इन्होंने संस्कृत विषय में एम ए और पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। तदुपरांत यह राजकीय महाविद्यालय की सेवा में इसलिए आ गए कि विश्वविद्यालयों में उस समय भी तमाम नियुक्तियों को ल

वे सियासत और इल्म के दोआब थे - डा.संजय श्रीवास्तव

Image
हमारे समय की राजनीति विचार की दुनियां से कोसों दूर जा चुके है। जनसापेक्ष मूल्यों के साथ ईमानदारी बरतने वाले भी न रहे। इस जमात की आखिरी शख्सियत के तौर पर डा.बाबूराम निषाद को देखा जा सकता है। लंबी बीमारी के बाद कल बनारस में उनका निधन हो गया। वे समाजवादी आंदोलन के प्रखर अनुयायी थे। पूरब के गांधी राम करन दादा के शिष्य और चौधरी चरण सिंह व मुलायम सिंह यादव के राजनीतिक सहचर रहे डा.बाबूराम निषाद। वे सत्ता के शीर्ष पद पर रह चुके थे लेकिन अभिमान उन्हें छू तक नहीं पाया था। भारत सरकार के पिछड़ा वर्ग वित्त विकास निगम के चेयरमैन‌ और बाद में उतर प्रदेश में मत्स्य आयोग के चेयरमैन भी वे रहे। जौनपुर के बयालसी विधानसभा सीट से उन्होंने समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव भी लड़ा था। लेकिन मौजूदा राजनीति का प्रपंच वे नहीं जानते थे। छल छद्म और धनबल ने उन्हें इस चुनाव में पराजित कर दिया था। इसलिए संसदीय राजनीति से उन्होंने दूरी बना रखी थी। वे विलक्षण प्रतिभा के धनी थे। एम.ए.हिंदी में वे बीएचयू के गोल्ड मेडलिस्ट थे। कर्रा कालेज के नाम से मशहूर गणेशराय स्नातकोत्तर महाविद्यालय,डोभी , जौनपुर से उन्होंने

किस समय खीरा खायें की मिले उसके फायदे, जाने कब खाने होगा सेहत के लिए हानिकारक

Image
गर्मी के मौसम में खीरा ज्यादातर लोगों के खाने में शामिल होता है। इसकी न्यूट्रिशनल वैल्यू काफी ज्यादा होती है। खीरा गर्मी के मौसम में ये ठंडक देता है साथ ही आपको ऐंटीऑक्सीडेंट्स भी मिलते हैं। इसमें विटामिन के भरपूर मात्रा में होता है। इतनी खूबियों के साथ इसका कैलोरी काउंट भी कम होता है। हालांकि कुछ एक्स्पर्ट्स की मानें तो खीरा आपको नुकसान भी कर सकता है। बेहद फायदेमंद है खीरा लेकिन... खीरा गर्मी के मौसम में सलाद के साथ, रायते में, कच्चा या सब्जी बनाकर भी खाया जाता है। कैलोरी काउंट लो होने की वजह से  कई लोग रात में खाने की मात्रा कम लेकर ज्यादा हिस्सा खीरा ले लेते हैं। हालांकि कुछ न्यूट्रिशनिस्ट का मानना है कि रात में खीरा खाना सही नहीं है। इसकी वजह है कि ज्यादातर लोग सोचते हैं, खीरे में सिर्फ पानी होता है और यह इसे पचाना आसान है। ये सच है कि खीरे में 95 फीसदी पानी होता है लेकिन इसे पचाना इतना आसान नहीं। रात के वक्त ऐसा खाना खाना चाहिए जो आसानी से पच सके। इसीलिए सोने के 2-3 घंटे पहले खाना खाने की सलाह दी जाती है। अगर आप रात में खीरा ज्यादा खा लेते हैं तो नींद ना आने के साथ आपक