पंचायत चुनाव में आचार संहिता के गाइड लाइन का हो पालन,उल्लंघन करने वालों पर होगी कार्यवाही- डीएम जौनपुर
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर द्वारा कार्यालय, खंड विकास अधिकारी, मड़ियाहूं, रामनगर, रामपुर, बरसठी में प्रत्याशियों एवं ग्रामीणों के साथ की गई बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि चुनाव प्रचार के दौरान कोविड-19 के नियमों का पालन प्रत्येक दशा में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दूसरे प्रदेशों से आने वाले व्यक्तियों को 07 दिन क्वारेंटाइन में रहना पड़ेगा। किसी व्यक्ति में कोरोना के लक्षण दिखाई देने पर निगरानी समिति को सूचना देनी होगी ताकि उनका इलाज किया जा सके। उन्होंने कहा कि प्रत्याशी मतदाताओं को प्रलोभन न दे, विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़े। उन्होंने प्रत्याशियों को निर्देश दिया कि पोलिंग एजेन्ट साफ-सुथरी छवि के लोग ही बनाये जाय। उन्होंने कहा कि चुनाव सम्बन्धित सभी तरह की तैयारिया पूर्ण कर ली गयी है। इस दौरान आचार संहिता के पालन के लिए शपथ दिलायी गयी। पुलिस अधीक्षक ने कहा प्रत्याशी आचार संहिता के नियमों का पालन करते हुए प्रचार करें। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति के मत को प्रभावित करने वाले के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की ज